पंजाबी-हिंदी में गाना गाते दिखेंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो, अगले महीने रिलीज़ होगा सॉन्ग
वेस्टइंडीज के क्रिकेट स्टार ड्वेन ब्रावो के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरने वाले ब्रावो अब एक भारतीय गाने को रैप करते दिखने वाले हैं। इस वेडिंग सॉन्ग में ब्रावो पंजाबी और हिंदी में रैपिंग करते दिखाई देंगे। इस गाने में ब्रावो के साथ शक्ति मोहन भी दिखाई देंगी। गाने को लेकर ब्रावो बहुत उत्साहित हैं। गाना इसी साल रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
गाने का नाम होगा 'द छमिया सॉन्ग'
मिली जानकारी के मुताबिक, गाने का टाइटल 'द छमिया सॉन्ग' है। 'द छमिया सॉन्ग' को अनुराग भूमिया ने लिखा है और गौरव दागाओंकार ने इसे कंपोज किया है। गाने को ब्रावो के साथ-साथ रिमी निक और गौरव भी गाते सुनाई देंगे। इस गाने को आनबोर्ड फिल्म्स ने डायरेक्ट किया है जबकि रोहित शेट्टी ने इसे कोरियोग्राफ किया है। गाने के वीडियो में इंडियन वेडिंग्स की हाइलाइट्स को देखने को मिलेगा।
दिसंबर में रिलीज़ होगा गाना
'द छमिया सॉन्ग' में टिक-टॉक स्टार गरिमा चौरसिया, जैद दरबार, शयन सिद्दिकी और आलिया हमीदी भी नज़र आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, 'द छमिया सॉन्ग' इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
पंजाबी में रैपिंग और गाना दोनों गाते दिखेंगे ब्रावो
गाने के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा, "यह गाना एक शहरी है जिसमें कई लोग हैं जोकि भारतीय वेडिंग के लिए उपयुक्त है। हम पूरे देश में 'द छमिया स्टेप' लॉन्च करेंगे जोकि निश्चित रूप से वायरल होने वाला है।" ब्रावो ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 'द छमिया सॉन्ग' में हिंदी और पंजाबी में गाना और रैपिंग दोनों करते दिखाई देने वाले हैं।
साल 2012 में ब्रावो ने की थी म्यूजिक करियर की शुरुआत
शायद यह बात ब्रावो के कम ही क्रिकेट फैन्स को पता हो कि क्रिकेटर ने साल 2012 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत कैरिबियन में की थी। इसके पहले वह ब्लैक शेडो, जैसी गिल और निशा बी के साथ गाना गा चुके हैं।