शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया
अभिनेता शक्ति कपूर के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शक्ति के बेटे और अभिनेता सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के आरोप में बेंगलुरु में हिरासत में लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात को शहर में एक पार्टी में छापा मारा, जिसके बाद सिद्धांत पुलिस के हत्थे चढ़े। खबरों की मानें तो पुलिस ने उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। इस खबर के आने के बाद मनोरंजन जगत में हलचल तेज हो गई।
ड्रग्स का सेवन करने वाले 6 लोगों में शामिल हैं सिद्धांत- बेंगलुरु पुलिस
समाचार एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। ANI ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभिनेत्री श्रद्धा के भाई सिद्धांत को कल रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। वह कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने वाले 6 लोगों में शामिल हैं।'
ड्रग्स टेस्ट में सिद्धांत का सैंपल आया पॉजिटिव
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए MG रोड पर स्थिति होटल पर छापा मारा, जहां एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस ने ड्रग्स के सेवन के संदेह में 35 लोगों के सैंपल भेजे। सिद्धांत का सैंपल उन छह लोगों में से था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन होटल में किया या फिर होटल आने से पहले ही वे ड्रग्स ले चुके थे।
ड्रग्स मामले में श्रद्धा का नाम भी आया था सामने
शक्ति की बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उन लोगों में शामिल थीं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ की थी। सुशांत मामले में जब NCB ने ड्रग्स एंगल से जांच को आगे बढ़ाया, तो श्रद्धा का नाम इस केस में आया। हालांकि, NCB को श्रद्धा के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे। व्हाट्सऐप चैट के आधार पर जांच एजेंसियों ने कई हस्तियों के साथ पूछताछ की थी।
ड्रग्स मामले में इन सितारों से हो चुकी है पूछताछ
रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में जांच एजेंसियों की रडार पर आई थीं। 2020 में सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सुशांत के परिवार वालों ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दीपिका पादुकोण, कृति सैनन, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, आयुष शर्मा और अन्य A-लिस्ट सेलिब्रिटीज को भी मामले में तलब किया गया था। NCB ने अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।
फिल्मों में बड़ा नाम नहीं बना पाए सिद्धांत
अपने पिता की तरह सिद्धांत फिल्मों में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाए। उन्हें एक फ्लॉप हीरो के रूप में जाना जाता है। फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में उन्होंने काम किया है। वह 2020 में वेब सीरीज 'भौकाल' में नजर आए थे। वह 'शूटआउट एट वडाला', 'अग्ली,' 'हसीना पारकर' और 'चेहरे' में अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं। 'भागम भाग' और 'चुप चुप के' में उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
भले सिद्धांत बॉलीवुड में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन उनकी बहन श्रद्धा इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री मानी जाती हैं। श्रद्धा को आने वाले दिनों में 'चालबाज इन लंदन', 'स्त्री 2' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जाएगा।