
'शक्तिमान' में हो रही लगातार देरी, अब किस झमेले में फंसी मुकेश खन्ना की फिल्म?
क्या है खबर?
अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। काफी समय से मुकेश फिल्म 'शक्तिमान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उधर दर्शक भी लंबे समय से इस फिल्म की राह देख रहे हैं। पिछले साल फिल्म का टीजर सामने आने के बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था, लेकिन अब इसका कोई अता-पता नहीं है। हाल ही में मुकेश ने इस पर अपडेट दिया।
अड़ंगा
फिल्म में रुकावट आ गई है- मुकेश
IANS से मुकेश ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "आजकल ये बहुत बड़ा सवाल बन गया है, जिसे हर कोई जानना चाह रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं सब झूठ है 'शक्तिमान' नहीं आएगी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में जरूर आएगी। रुकावट के लिए खेद है। यह फिल्म अटकी हुई है और इसका कारण मैं खुद हूं, क्योंकि मुझे शक्तिमान चाहिए।" मुकेश का यह बयान तब आया है, जब फिल्म में लगातार देरी हो रही है।
कास्टिंग
कास्टिंग पर अटका मामला?
समझा जा रहा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह कास्टिंग है। सोनी पिक्चर्स वाले फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट करना चाहते है, लेकिन मुकेश इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस चक्कर में रणवीर को मुकेश से मुलाकात करते हुए भी देखा जा चुका है, पर बात नहीं बन रही है। 3 साल पहले 10 फरवरी 2022 को 'शक्तिमान' की घोषणा हुई थी कि मुकेश की भीष्म इंटरनेशनल ने फिल्म बनाने के लिए सोनी पिक्चर्स से हाथ मिलाया है।
कलाकार
फिल्म से जुड़ चुका अल्लू अर्जुन का नाम
कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म में रणवीर की जगह अल्लू अर्जुन ने ले ली है। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट में बताया गया था कि पैन इंडिया स्टार अल्लू को शक्तिमान का किरदार निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर मुकेश ने भी कहा था कि अल्लू शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, क्योंकि उनके पास इसे निभाने के लिए वो व्यक्तित्व और क्षमता मौजूद है। अल्लू की 'पुष्पा 2' की भी मुकेश ने खूब तारीफ की थी।
सुपरहीरो
भारत का पहला सुपरहीरो था 'शक्तिमान'
'शक्तिमान' में मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। उनका डबल रोल था। एक पत्रकार गंगाधर का तो दूसरा था सुपरहीरो का। मुकेश को इस धारावाहिक ने देशभर में मशहूर कर दिया था। सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वह गंगाधर बने थे, जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर 13 सितंबर, 1997 में इस शो की शुरुआत हुई थी और 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।