'शैतान' के लेखक ने तीनों खानों के साथ हॉरर फिल्म बनाने को लेकर की बात
क्या है खबर?
'रनवे 34', 'दृश्यम 2' और 'भोला' जैसी फिल्मों में अपने लेखन का कमाल दिखाने वाले लेखक आमिल कीयान खान इन दिनों 'शैतान' के लेखन के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं।
फिल्म के लेखन के लिए मिल रही तारीफों के बीच आमिल ने एक हॉरर फिल्म पर तीनों खानों (आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान) के साथ काम करने के बारे में बात की।
इसके साथ ही उन्होंने अजय देवगन के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।
काम
क्या तीनों खानों के साथ हॉरर फिल्म बनाना चाहेंगे आमिल?
आमिल से पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह हॉरर-थ्रिलर या सुपरनैचुरल-थ्रिलर में तीनों खान के साथ काम करना चाहेंगे?
लेखक ने कहा कि वह उन सभी के साथ जरूर काम करना चाहेंगे, बशर्ते कि वे किसी एक विषय पर काम करने के इच्छुक हों।
उन्होंने कहा, "जहां एक रोमांटिक शैली के लिए मशहूर हैं, वहीं दूसरे एक्शन के लिए। मुझे लगता है कि आमिर ने वास्तव में शैलियों के साथ प्रयोग किया है।"
बयान
क्यों होगी तीनों खान के साथ हॉरर फिल्म बनाने में दिक्कत?
आमिल ने कहा कि उन्हें यह यकीन भी नहीं है कि तीनों खान के प्रशंसक उन्हें हॉरर फिल्म में देखना चाहेंगे या नहीं।
लेखक के अनुसार, एक हॉरर फिल्म के लिए, किसी को वास्तव में इस शैली में रुचि रखने की आवश्यकता है। ऐसे में उनके साथ ऐसी फिल्म बनाना दिक्कत भरा हो सकता है।
उन्होंने अजय का उदाहरण देते हुए समझाया, "अजय ने इस शैली में काम किया है। उन्होंने 'भूत' और 'काल' जैसी फिल्मों में काम किया।"
सुझाव
रचनात्मक सुझाव देते हैं अजय- आमिल
अजय के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले आमिल ने बताया कि अभिनेता लेखकों और निर्देशकों को रचनात्मक सुझाव देते हैं।
हालांकि, बेशक अभिनेता एक निर्देशक हों, लेकिन जब वह एक फिल्म के सेट पर होते हैं तो वह महज एक कलाकार के रूप में होते हैं और किसी के काम में हस्तक्षेप नहीं करते।
लेखक ने कहा कि अजय जिस निर्देशक के साथ वह काम कर रहे हैं उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।
जानकारी
बेहद दरियादिल हैं अजय देवगन
आमिल ने अजय की तारीफ करते हुए उन्हें एक दरियादिल कलाकार बताया। लेखक ने यह भी खुलासा किया कि विकास बहल ने 'शैतान' को एक हॉरर फिल्म के रूप में नहीं देखा। उन्होंने फिल्म को पारिवारिक फिल्म के रूप में देखा।
उत्साह
अक्षय कुमार के साथ काम करने को उत्साहित आमिल
'शैतान' के लिए तारीफें लूट रहे आमिल अगली बार मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्काई फोर्स' पर काम करेंगे। इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म पर काम करने को लेकर उत्साह जताते हुए आमिल ने कहा कि यह एक वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है और इसमें उसे अच्छे से दिखाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह अन्य एरियल-एक्शन फिल्मों से बहुत अलग है। फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।