बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'शैतान' ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को बीते शुक्रवार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। यही वजह है कि फिल्म ने महज तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत करने के बाद अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
'शैतान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'शैतान' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 20.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, बाद में इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत फेरबदल देखने को मिल सकता है। 'शैतान' ने 14.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने लंबी छलांग लगाई और इसने 18.75 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54 करोड़ रुपये हो गया है।
ज्योतिका के साथ बनी है अजय की जोड़ी
'शैतान' के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है, जो इससे पहले 'क्वीन' और 'मनमर्जियां' जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं। फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी आमिल कीयान खान ने लिखी है। फिल्म में अजय की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी है, जिसे पहली बार देख जा रहा है। 'शैतान' 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है।