
फिल्म 'शैतान' की कमाई चौथे सप्ताह भी जारी, 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया था।
हॉरर के साथ सस्पेंस के तड़के से भरपूर यह फिल्म पिछले चार सप्ताह से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'शैतान' की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसका कारोबार लाखो में सिमट गया है।
उधर, रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' महज 14 दिन में दम तोड़ चुकी है।
शैतान
'शैतान' ने 28वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'शैतान' की कमाई के 28वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, चौथे गुरुवार 'शैतान' ने 42 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.77 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में 'शैतान' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
स्वतंत्र वीर सावरकर
अंकिता लोखंडे के साथ बनी है रणदीप की जोड़ी
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' लोगों का दिल जीतने में नाकाम साबित हुई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार इस फिल्म ने 39 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.69 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है।
इस फिल्म के जरिए रणदीप में हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।