बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'शैतान' ने भारत में पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वीकेंड पर 'शैतान' ने टिकट खिड़की पर लंबी छलांग लगाई और अब इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
'शैतान' ने पकड़ी जबरदस्त रफ्तार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 'शैतान' ने 9.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 103.05 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी 'शैतान' का खूब डंका बज रहा है। यह फिल्म अब तक 137.98 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। टिकट खिड़की पर 'शैतान' का सामना सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' और अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर' से हो रहा है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'शैतान'
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी 'शैतान' का अहम हिस्सा हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार अजय के साथ बनी है। इस फिल्म में जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी हैं। 'शैतान' साल 2023 में आई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शैतान' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।