असित मोदी के खिलाफ शैलेश लोढ़ा ने जीता मुकदमा, मिलेगा 1 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार है, जो इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। शो से अब तक कई सितारे किनारा कर चुके हैं तो निर्माता असित मोदी पर गंभीर आरोप लगे हैं। 14 साल शो का हिस्सा रहे शैलेश लोढ़ा ने भी असित के साथ अनबन होने के बाद शो छोड़ा था। अभिनेता ने बकाया भुगतान न करने पर असित के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्हें जीत मिली है।
इसी साल शैलेश ने दर्ज कराया था मुकदमा
ईटाइम्स के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहे शैलेश ने असित के खिलाफ बकाया भुगतान न करने का मामला इस साल मई में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) में दर्ज कराया था। समझौते की शर्तों के अनुसार, असित द्वारा शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 1,05,84,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत मामले की वर्चुअल सुनवाई होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है।
न्याय और आत्मसम्मान को लेकर थी लड़ाई- शैलेश
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान शैलेश ने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि यह पैसे की नहीं, बल्कि न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई थी। शैलेश ने बताया कि असित उन्हें बकाया भुगतान देने से पहले चाहते थे कि वह कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करे। इसमें मीडिया से बात नहीं करने सहित कई शर्तें लिखी थीं, लेकिन अभिनेता ने ऐसा नहीं किया। उनका मानना था कि वह खुद के पैसों मांगने के लिए किसी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
शैलेश की वजह से दूसरे सितारों को मिली मदद
शैलेश का मानना है कि उनकी इस लड़ाई से शो का हिस्सा रहे बाकी सितारों को मदद मिली है। अभिनेता ने बिना किसी का नाम लिए कहा, "एक अभिनेता, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता, उन्हें तीन साल से अधिक समय से भुगतान नहीं किया गया था। मेरे मुकदमा दायर होने के बाद ही उन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा बुलाया गया और भुगतान किया गया।" अभिनेता को उस सितारे ने फोन करके ऐसा करने के लिए धन्यवाद भी कहा था।
अभिनेता ने नहीं की थी कागजी प्रक्रिया पूरी
असित ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है तो परियोजना प्रमुख सोहिल रमानी ने कहा कि उन्होंने शैलेश के आरोपों से कभी इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है, जो पहले न कहा गया हो। अभिनेता को ईमेल और फोन के माध्यम से कई बार कार्यालय में आकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने यह बात नहीं मानी और कार्यालय नहीं आए।
सचिन श्रॉफ ने ली शैलेश की जगह
शैलेश शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे, लेकिन अप्रैल 2022 के बाद सचिन श्रॉफ ने उनकी जगह ले ली। इस शो में दिलीप जोशी जेठालाल की भूमिका रहे हैं तो काफी वर्षों बाद दिशा वकानी दयाबेन बनकर जल्द वापसी कर सकती हैं।
इन सितारों ने भी असित पर लगाए आरोप
शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने निर्माता असित पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। अभिनेत्री का कहना था कि वह काम खोने के डर से असित को शुरुआत में नजरअंदाज कर देती थीं। हालांकि, असित ने यह कहते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया था कि उन्होंने किसी के साथ गलत नहीं किया है। जेनिफर के अलावा प्रिया आहूजा और मोनिका भदौरिया भी असित पर निशाना साध चुकी हैं।