'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': निर्माता असित मोदी ने यौन शोषण के आरोपों पर दिया जवाब
क्या है खबर?
लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने शो के निर्माता असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने असित पर यौन शोषण का मामला भी दर्ज कराया था।
हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें सेट पर धुले हुए कपड़े और खाना-पीता तक नसीब नहीं था।
अब असित ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने खुद पर लगे आराेपों पर क्या कुछ कहा।
बयान
"मैं सभी को अपने परिवार की तरह मानता हूं"
IANS से असित ने कहा, "भावनात्मक तौर पर मैं दुखी महसूस करता हूं, क्योंकि मैं सभी को अपने परिवार की तरह मानता हूं और मैं फिर यही कह रहा हूं कि मैंने कभी किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "मैंने सबको खुश रखने की कोशिश की है। मैं हर दिन अपने शाे के जरिए खुशियां बांटने का काम रहा हूं। एक अच्छे और सकारात्मक माहौल में मैं अपनी टीम को खुश रखने की कोशिश करता हूं।"
उम्मीद
सकारात्मक मानसिकता से लड़ाई लड़ रहे असित
असित ने आगे कहा, "इतनी सारी बाधाओं के बावजूद हमारे इस शो ने हाल ही में सफलतापूर्वक 15 साल पूरे कर लिए हैं। हर सफल काम में बाधाएं आती हैं और जो लोग बाधाओं को पार कर लेते हैं, वे ही जीवन में सफल होते हैं।"
उन्होंने कहा, "लिहाजा हम बाधाओं और चुनौतियों को दिल से स्वीकार कर रहे हैं, वहीं हमारे अंदर और आसपास जो कुछ भी हो रहा है, हम सकारात्मक मानसिकता के साथ उससे लड़ रहे हैं।"
सफाई
असित ने खुद को बताया पवित्र
असित बोले, "हमने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। हमने हमेशा सबको खुश रखा है, इसलिए हमें चिंता नहीं है। हम दिल से साफ और पवित्र हैं। यही वजह है कि हम कॉमेडी शो बना पाते हैं, वरना ऐसा शो बनाना बहुत कठिन है। कोई नकारात्मक व्यक्ति इस तरह का कॉमेडी शो नहीं बना सकता।"
उन्होंने कहा, "हम बहुत सकारात्मक और भाग्यशाली हैं, क्योंकि हमें दर्शकों का प्यार, अपनी टीम का समर्थन और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है।"
आरोप
शो के कई कलाकार खोल चुके हैं असित के खिलाफ मोर्चा
जेनिफर मिस्त्री ने असित पर कई बार यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया। हालांकि, काम खोने के डर से शुरू में उन्होंने असित को नजरअंदाज कर दिया था।
जेनिफर ने यह भी कहा कि शो के सेट का माहौल बहुत पुरुषवादी है। वहां केवल मर्दों की चलती है और वहां काम करने वाला हर इंसान बंधुआ मजदूर है।
शो का हिस्सा रहे शैलेश लोढ़ा से लेकर प्रिया आहूजा और मोनिका भदौरिया समेत कई कलाकार असित पर निशाना साध चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट़्स प्लस
जाने-माने टीवी निर्माता, निर्देशक और अभिनेता असित ने 'तारक मेहता...' के अलावा 'सब खेलो सब जीतो', 'वाह! वाह! क्या बात है', 'कृष्णाबेन खाखरावाला', 'प्यार में ट्विस्ट', 'मेरी बीवी वंडरफुल', 'ये दुनिया है रंगीन' और 'हम सब एक हैं' जैसे शो भी बनाए हैं।