असित मोदी के खिलाफ केस जीतने पर बोले शैलेश लोढ़ा- आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ वक्त से विवादों में घिरा हुआ है। शो से अब तक कई सितारे किनारा कर चुके हैं, जिसमें शैलेश लोढ़ा का नाम शुमार है। दरअसल, 14 साल शो का हिस्सा रहे शैलेश ने निर्माता असित मोदी के साथ अनबन होने के बाद शो छोड़ा था। शैलेश ने बकाया भुगतान न करने पर असित के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्हें जीत मिली है। अब उन्होंने एक नोट लिखा है।
आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं- शैलेश
शैलेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लग्जरी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं और गाड़ी से उतरते ही वो एफिल टावर का नजारा लेते हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'होंगी इमारतें, भवन और टावर्स ऊंचे-ऊंचे इस दुनिया में। आत्मसम्मान से ऊंचा कुछ भी नहीं...सत्यमेव जयते।' बता दें, शैलेश शो में तारक मेहता का किरदार निभाते थे, लेकिन अप्रैल 2022 के बाद सचिन श्रॉफ ने उनकी जगह ले ली।