फरहान की इस फिल्म के लिए शाहरुख ने छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक
क्या है खबर?
पिछले साल शाहरुख खान की एक ही फिल्म 'जीरो' रिलीज़ हुई थी। वह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
'गली बॉय' के लॉन्च पर फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि जल्द ही बहुत बड़ी घोषणा करने वाले है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही 'डॉन' सीरीज की अगली कड़ी बनाने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार 'डॉन 3' के लिए शाहरुख ने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म छोड़ दी है।
डॉन 3
राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए थी आमिर खान के नाम की चर्चा
पिंकविला की खबर के अनुसार, शाहरुख ने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' के चलते ऐसा किया है।
पहले की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि शाहरुख सितंबर, 2018 में बायोपिक की शूटिंग शुरू कर देंगे।
शाहरुख के पहले काफी समय तक राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए आमिर खान के नाम की चर्चा थी।
जानकारी
शाहरुख के अपोज़िट फातिमा के नाम की थी चर्चा
पहले खबरें थी कि राकेश शर्मा की बायोपिक में शाहरुख के अपोज़िट 'दंगल' गर्ल, फातिमा सना शेख नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का नाम 'सेल्यूट' रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर 'सारे जहां से अच्छा' कर दिया गया था।
करियर
शाहरुख के लिए 2018 नहीं रहा अच्छा
साल 2018 शाहरुख के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। 'जीरो' में वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, वहीं विज्ञापन से कमाई के मामले में भी 2018 में वह तीन पायदान खिसककर पांचवे स्थान पर आ गए।
डॉन सीरीज़ के दोनों भागों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि करियर को संवारने के लिए शाहरुख 'डॉन 3' से जुड़ने के बारे में सोच सकते हैं।