LOADING...
जब शाहरुख करते थे एंकरिंग, पुराने दिनों का वीडियो हो रहा वायरल

जब शाहरुख करते थे एंकरिंग, पुराने दिनों का वीडियो हो रहा वायरल

Oct 04, 2019
08:44 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जर्नी सभी के लिए काफी प्रेरणादायी है। एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट से लेकर टेलीविजन एंकर और अब इंडस्ट्री के बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरुख ने एक लंबा सफर तय किया है। शाहरुख फिल्मों से लंबे समय से ब्रेक पर हैं। लेकिन इन्हीं सब के बीच शाहरुख के संघर्ष के दिनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक टेलीविज़न शो के लिए एंकरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो

दूरदर्शन के शो को होस्ट करते थे शाहरुख

शाहरुख का वायरल हो रहा यह वीडियो उनके करियर के शुरुआती दिनों का है। इसमें वह दूरदर्शन के एक कार्यक्रम को को-होस्ट करते दिख रहे हैं। वीडियो में अपने शो की मेजबानी शाहरुख बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं। शो में शाहरुख, कुमार शानूू का स्वागत कर रहे हैं। उनके साथ शो को एक महिला एंकर होस्ट कर रही हैं। शाहरुख को इसके बाद आइफा में भी कई बार होस्ट करते देखा जा चुका है।

वीडियो

वीडियो में क्या कह रहे हैं शाहरुख?

वीडियो में शाहरुख के साथ दिख रहीं होस्ट कहती हैं कि अब कुमार सानू परफॉर्म करने जा रहे हैं। इस पर शाहरुख अपनी को-होस्ट से पूछते हैं, "ये वही कुमार सानू हैं ना जो किशोर कुमार के अंदाज़ में गाना गाते हैं?" इस पर महिला एंकर कहती हैं कि कुमार सानू का अंदाज अलग है और इसका पता उनकी परफॉर्मेंस के बाद लग जाएगा। इसके बाद कुमार सानू आ जाते हैं।

Advertisement

जानकारी

'दीवाना' से बॉलीवुड में शाहरुख ने किया था डेब्यू

शाहरुख की जर्नी की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग में अपना डेब्यू टेलीविज़न सीरियल 'फौजी' से किया था। उनकी पहली फिल्म ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ 'दीवाना' थी। इसके बाद शाहरुख की बुलंदियों की कहानी किसी से छुपी नहीं है।

Advertisement

वर्क फ्रंट

अगले प्रोजेक्ट का जल्द ऐलान करेंगे शाहरुख

शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'जीरो' के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स अब तक सामने आ चुकी हैं। हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख, 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख अगले दो या तीन महीने में अपने प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisement