बॉलीवुड में सुहाना के डेब्यू की तैयारियां तेज, रिलीज़ हुआ शॉर्ट फिल्म का पोस्टर
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड में लंबे समय से डेब्यू के चर्चे हैं। स्टार किड सुहाना के डेब्यू का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डेब्यू की खबरों के बीच हाल ही में सुहाना ने एक शॉर्ट फिल्म में परफॉर्म किया। सुहाना की फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस पोस्टर को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के पोस्टर में सुहाना नजर आ रही हैं।
फिल्म के पोस्टर में सुहाना
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है। इसे फिल्म की डायरेक्टर थियोडोर जिमेनो (Theodore Gimeno) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके पोस्टर में सुहाना नजर आ रही हैं और इसके नीचे फिल्म का टाइटल बोल्ड लेटर्स में लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा थियोडोर ने फिल्म के दो और पोस्टर्स शेयर किए हैं। इसके एक पोस्टर में एक युवा लड़का नजर आ रहा है।
फिल्म के पोस्टर में सुहाना
फिल्म का दूसरा पोस्टर
सेट से तस्वीरें हुईं थीं वायरल
बता दें कि इससे पहले सुहाना की फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल हुईं थीं। इन तस्वीरों में सुहाना कार के अंदर बैठीं नजर आईं थीं। एक और तस्वीर में सुहाना कैैमरे को शॉट देते नजर आईं थीं।
वोग इंडिया के कवर पर नजर आ चुकी हैं सुहाना
मालूम हो कि इससे पहले वोग इंडिया के कवर पर ग्लैमरस अवतार में नजर आ चुकी हैं। सुहाना को इसकी वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। लोगों को कहना था कि इस कवर पर आने के लिए सुहाना ने कुछ खास नहीं किया है।
शाहरुख खान का ट्वीट
करियर पर सुहाना का पूरा फोकस
बता दें कि सुहाना इस समय 18 साल की हैं। उन्होंने हाल ही में लंदन से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है और अब उनका पूरा फोकस अपने करियर पर है। शाहरुख को 'जीरो' में सुहाना असिस्ट कर चुकी हैं।
अनन्या, शनाया और सुहाना हैं अच्छी दोस्त
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेय, शनाया कपूर और सुहाना की बहुत अच्छी दोस्ती है। तीनों बचपन से ही खास बॉन्डिंग शेयर करती आई हैं। तीनों की दोस्ती तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है। अक्सर तीनों सहेलियां मस्ती करती नजर आती हैं। मालूम हो कि इसी साल अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से करियर की शुरुआत की है। इसके अलावा सनाया, 'कारगिल गर्ल' से डेब्यू कर रही हैं। अब बस सुहाना के डेब्यू का इंतजार है।
फ्रेंडशिप डे पर अनन्या ने शेयर किया पोस्ट
करनी होगी कड़ी मेहनत- शाहरुख
वहीं, इसके पहले शाहरुख ने अपने बच्चों के करियर को लेकर बात करते हुए कहा था, "अगर आर्यन, अभिनेता बनना चाहता है तो उसे डायरेक्टर्स के साथ उसी कैलिब्रे के साथ काम करना होगा। आर्यन इस समय फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि सुहाना एक्टर बनाना चाहती है।" शाहरुख ने साफ कहा था कि उन्हें कहीं भी पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने साफ कहा था कि उनके बच्चों को पहले पढ़ाई पूरी करनी होगी।