इमरान के सामने शाहरुख की क्यों हुई हालत खराब, जानने के लिए देखें वीडियो
शाहरुख खान इस समय किसी भी फिल्म को नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह अपने प्रोड्क्शन के काम में काफी बिजी हैं। शाहरुख, नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज़ 'बार्ड ऑफ ब्लड' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। गुरुवार को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। इस धमाकेदार एक्शन को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, ट्रेलर रिलीज़ के पहले एक वीडियो क्लिप शेयर की गई थी जिसमें शाहरुख के साथ इमरान हाशमी नजर आए थे।
'बार्ड ऑफ ब्लड' के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं इमरान
'बार्ड ऑफ ब्लड' के ट्रेलर की बात करें तो यह काफी धमाकेदार है जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें इमरान एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं और जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में दिखता है कि भारत के चार जासूसों को पाकिस्तान में पकड़ लिया जाता है। यह इमरान का डिजिटल डेब्यू है। इसमें इमरान स्पाई के किरदार में हैं।
हर कलाकार इंप्रेसिव
इसके बाद एडोनिस (इमरान) को मिशन पर भेजा जाता है। इमरान को एक टीम के साथ रेस्क्यू मिशन के लिए जाते हैं। इस दौरान टीम को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह सब वेब सीरीज़ में देखने को मिलने वाला है। वहीं, ट्रेलर के बीच-बीच में दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहे हैं। सीरीज़ का लगभग हर कलाकार अपनी पहली झलक में इंप्रेसिव लग रहा है।
नेटफ्लिक्स ने शेयर किया था वीडियो
वहीं, नेटफ्लिक्स ने एक प्रमोशनल क्लिप शेयर की थी। इसमें इमरान को शाहरुख इंटेरोगेट करते नज़र आए थे। इस चार मिनट के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा था, 'लीजेंड्री एक्टर vs लीजेंड्री स्पाई।'
प्रमोशन में नहीं छोड़ रहे कोई कसर
इस वीडियो में दिखा था कि शाहरुख, इंटेरोगेटर का ऑडीशन देने पहुंचते हैं जहां अचानक उनके सामने एक नकाबपोश आदमी आ जाता है। यह नकाबपोश आदमी इमरान होते हैं। शाहरुख, इंटेरोगेटर बनने की खूब कोशिश करते हैं, लेकिन देखते ही देखते इमरान खान के हाथों मे लगी हथकड़ियां शाहरुख के हाथ में आ जाती हैं। इसके बाद शाहरुख खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। वहीं, इमरान सख्त लहजे में नजर आ रहे हैं।
वेब सीरीज़ के होंगे आठ एपिसोड!
जानकारी के लिए बता दें 'बार्ड ऑफ बल्ड' को रिभू दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। रेड चिलीस एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रहा है। 'बॉर्ड ऑप बल्ड' नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर, 2019 से प्रसारित किया जाएगा। इसमें इमरान के अलावा विनीत कुमार सिंह, शोबिता धुलीपाला, कीर्ति कुल्हारी और रजित कपूर जैसे सितारें भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज़ के आठ एपिसोड नेटफ्लिक्स पर दिखाई देने वाले हैं।
इस पर आधारित है 'बार्ड ऑफ ब्लड' की कहानी
'बार्ड ऑफ बल्ड' की कहानी बिलाल सिद्दिकी की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है। इसकी कहानी भारतीय इंटेलिजेंस विंग (IIW) से संबंधित चार भारतीय खुफिया अधिकारियों की है, जो भारत से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी को वापस करने से पहले समझौता कर सकते हैं। उन्हें पकड़ लिया जाता है और उनका क्षय हो जाता है। इसमेें कबीर आनंद के किरदार में इमरान हैं। यकीनन इस किरदार में इमरान को देखना दिलचस्प होगा।