इस दीवाली बड़े पर्दे पर दिखेंगे शाहरुख, फिल्म में हीरो नहीं विलेन का होगा रोल!
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म फ्लॉप के बाद शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी। वहीं, 'बादशाह' के फैन्स बड़े पर्दे पर उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में शाहरुख के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, शाहरुख एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन यह हिंदी नहीं बल्कि तमिल फिल्म होगी। इसके जरिए शाहरुख तमिल सिनेमा मेें अपना डेब्यू करने वाले हैं।
तमिल फिल्म 'बिगिल' में दिखेंगे शाहरुख
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख तमिल फिल्म 'बिगिल' में दिखाई देने वाले हैं। इसमें वह लीड रोल के तौर पर नहीं बल्कि कैमियो करने वाले हैं। शाहरुख 15 मिनट के विलेन के रोल में दिखेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म में उनकी भूमिका क्लाइमेक्स का टर्निंग प्वाइंट होने वाली है। कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म के एक गाने में भी दिख सकते हैं और वह जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
'बिगिल' में सुपरस्टार विजय लीड रोल में
बता दें कि 'बिगिल' को एट्ली डायरेक्ट करने वाले हैं। इसमें तमिल सुपरस्टार विजय लीड रोल में होंगे। विजय इसमें डबल रोल में होंगे। पिता और बेटे दोनों का किरदार विजय ही निभाते दिखेंगे। 'बिगिल' में विजय, फुटबाल कोच के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के लिए विजय ने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में विजय के अपोजिट नयनतारा दिखाई देंगी। हाल ही में विजय के जन्मदिन में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था।
'बिगिल' के फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय
इसी साल रिलीज़ होगी फिल्म
'बिगिल' से पहले एट्ली और विजय, 'थेरी' और 'मेर्सल' में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफस पर सुपरहिट रही थीं। 'बिगिल' में फुटबॉल कोच के साथ-साथ विजय एक गैंगस्टर की भूमिका में भी दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुटबॉल स्टेडियम में इस फिल्म का महत्तवपूर्ण हिस्सा शूट करने के लिए मेकर्स ने छह करोड़ खर्च किए हैं। बता दें कि फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।
ए आर रहमान ने फिल्म के लिए कंपोज किया है म्यूजिक
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख, विजय और नयनतारा के अलावा जैकी श्रॉफ, योगी बाबू औऱ विवेक भी अहम रोल में दिखने वाले हैं। वहीं, इसके लिए ए आर रहमान ने म्यूजिक कंपोज किया है।
अमिताभ भी तमिल फिल्म में करेंगे डेब्यू
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बी तमिल सिनेमा के लिए अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म उयार्न्था मनिथन (Uyarntha Manithan) में अमिताभ नजर आएंगे। इसमें अमिताभ के साथ एस जे सूर्या, राम्या कृष्णन भी नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया गया था। इसमें बिग बी धोती और गमछा पहने नजर आए थे। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।