
शाहरुख खान की अगली फिल्म होगी एक्शन से भरपूर, यह निर्देशक करेगा डायरेक्ट!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख आखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल दिखाई दिए थे। इसके बाद से उन्होेंने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
शाहरुख के नए प्रोजेक्ट को लेकर अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं लेकिन सारी खबरें महज अफवाह साबित हुईं।
अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख का अगला प्रोजेक्ट एक्शन से भरपूर होने वाला है।
जानकारी
प्रोजेक्ट को लेकर एट्ली और शाहरुख में चल रही बातचीत- सोर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और साउथ के फेमस डायरेक्टर एट्ली के बीच प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है।
सोर्स के मुताबिक, "शाहरुख इस समय कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं। शाहरुख और अली अब्बास जफर के बीच गहन बातचीत हुई लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म अभी नहीं बन रही है। अली, सैफ अली खान स्टारर 'तांडव' को लेकर बिजी हैं। वहीं, एट्ली की 'बिगिल' भी कुछ ही समय में रिलीज़ होने वाली है।"
प्रोजेक्ट
एट्ली ने कुछ समय पूरी की फिल्म की स्क्रिप्ट- सोर्स
सोर्स ने आगे बताया कि एट्ली, दिसंबर में विजय के साथ एक और फिल्म करने वाले थे लेकिन यह प्रोजेक्ट इस समय नहीं बन रहा है। ऐसे में दिसंबर से एट्ली की डेट्स खाली हैं।
सोर्स ने एट्ली और शाहरुख के प्रोजेक्ट के बारे में आगे बताया, "शाहरुख के साथ एट्ली की फिल्म की कहानी ऑरिजिनल होगी और यह किसी का रीमेक नहीं होगी। एट्ली ने कुछ समय पहले ही फिल्म की कहानी लिखी है।"
टाइप
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म- सोर्स
सोर्स ने आगे बताया कि यह फुल इंटरटेनर फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। एसआरके को यह पसंद आई है और उन्हें एट्ली के विज़न पर भरोसा है। ऐसे में अगर सब सही रहता है तो वह शाहरुख इस फिल्म को जरूर साइन करेंगे।
सोर्स ने यह भी बताया, "फिल्म को शाहरुख का प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा। अगर यह बनती है तो एट्ली, 30 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे।"
सच्चाई
क्या 'बिगिल' का हिस्सा है शाहरुख?
वहीं, इसके पहले शाहरुख की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अप्रैल में जब अपना मैच चेन्नई में खेल रही थी तो अभिनेता ने एट्ली को मैच देखने के लिए न्योता भेजा था। इसके बाद कयास थे कि शाहरुख एट्ली की फिल्म 'बिगिल' में कैमिये करते दिखाई देंगे लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई।
इसके दो दिन बाद शाहरुख ने बिगिल का ट्रेलर, ट्विटर में शेयर किया था।
ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा था 'चक दे ऑन स्टेरॉयड्स'।
संभावनाएं
शाहरुख को लेकर ये भी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं सामने
शाहरुख को लेकर इससे पहले खबरें आ चुकी हैं कि वह साजिद नाडियाडवाला की 'लैंड ऑफ लुंगी' में नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा शाहरुख के राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को लेकर अटकले हैं।
शाहरुख को लेकर यह भी चर्चा है कि सलमान खान के संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद वह इसका हिस्सा हो सकते हैं।
शाहरुख के 'धूम 4' का हिस्सा होने की भी खबरें थीं जिसे हाल ही में शाहरुख ने नकारा है।
जानकारी
जन्मदिन पर शाहरुख करेंगे दो फिल्मों का ऐलान!
वहीं, खबरें हैं कि शाहरुख अपने 54वें जन्मदिन यानी 2 नवंबर को दो फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं। इसमें से एक राजकुुमार हिरानी के साथ और दूसरा एक साउथ के डायरेक्टर के साथ फिल्म। हालांकि देखने वाली बात होगी शाहरुख क्या घोषणा करते हैं।