अपने स्कूल सेंट कोलंबस पहुंचे शाहरुख खान, अभिनेता को इतने पास देख रो पड़ा छात्र
क्या है खबर?
आप जिंदगी में कितनी भी ऊचाइयों पर पहुंच जाए लेकिन आपके जीवन में स्कूल जहां से आप पढ़ते हैं उसका अलग ही महत्व होता है। ऐसे में हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान भी अपने स्कूल पहुंचे।
दरअसल, शाहरुख ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस से की है। शाहरुख अपने स्कूल एक स्पेशल वीडियो इंटरव्यू के सिलसिले में पहुंचे थे।
इस दौरान शाहरुख ने कुछ छात्रों से भी मुलाकात की।
जानकारी
बच्चों के साथ शाहरुख ने क्लिक करवाईं तस्वीरें
वहीं, शाहरुख से इतने करीब से मिलने पर उनकी एक फैन खुशी के मारे रो पड़ा।
शाहरुख स्कूल के छात्रों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से काफी गदगद भी नज़र आएं।
इस दौरान अभिनेता ने बच्चों के साथ हाथ भी मिलाया और वह उनसे गले भी मिले।
इतना ही नहीं शाहरुख ने बच्चों के साथ बहुत सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और उनके स्कूल शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
फीलिंग्स
छात्रों ने मुलाकात पर जताई खुशी
अभिनेता से मुलाकात होने के पर एक फैन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "जब तक शाहरुख अपनी कार से बाहर नहीं निकले थे तब तक हमें तो यह एक मजाक ही लग रहा था। शाहरुख को देखने के बाद हम आश्चर्यचकित हो गए थे।"
वहीं, एक और छात्र ने कहा, "हमारा एक दोस्त शाहरुख को इतने करीब से देखने के बाद खुशी के मारे रो पड़ा। हमारे लिए यह बहुत स्पेशल था।"
ट्विटर पोस्ट
देखें छात्रों द्वारा के साथ शाहरुख
More Pics: Shah Rukh Khan (@iamsrk) gives his autograph on the school uniform of the students to the his fans at St. Columba's school, in New Delhi! pic.twitter.com/YMA3bLCgfR
— ♡♔SRKCFC♔♡™ (@SRKCHENNAIFC) October 20, 2019
ट्विटर पोस्ट
देखें फैन द्वारा किया गया ट्वीट
.@iamsrk Wait....I know this place! This is your school in Delhi na Shah Rukh, is not it St. Columba's ? Oh yes, how can I forget this red bricks, The passage of your 10th class, no ? Or its Hansraj college ? Omgee I am so happy you are visiting this interviewing there 😭😍 pic.twitter.com/GmRJopBRpz
— ♡ Sнαн Kι Bιωι ♡ 𝒂 𝒇𝒂𝒏 ღ (@JacyKhan) October 20, 2019
संभावना
जन्मदिन पर शाहरुख करेंगे फिल्मों की घोषणा!
वहीं, शाहरुख की बात करें तो उनका 53वां जन्मदिन आने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख का जन्मदिन 2 नवंबर को होता है।
एक बातचीत में शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने कहा था कि इस बार अभिनेता के जन्मदिन पर कुछ भव्य करने का प्लान नहीं है।
कहा यह भी जा रहा है कि शाहरुख अपने जन्मदिन पर इस बार दो बड़ी फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स
इन डायरेक्टर्स के साथ शाहरुख की चल रही बातचीत
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने 'जीरो' के बाद अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
खबरें हैं कि इस समय शाहरुख के पास कई सारे स्क्रिप्ट्स हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख इस समय साउथ के फेमस डायरेक्टर एट्ली के बीच प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
इसके अलावा शाहरुख के साजिद नाडियाडवाला और राजकुमार हिरानी के साथ भी काम करने को लेकर अटकले हैं।