
भारतीय राजनीति पर आधारित होगा शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट!
क्या है खबर?
आज इंटरनेट के समय में टीवी पर सीरियल देखने की बजाय ऑनलाइन फिल्में और शोज देखने का जमाना आ चुका है।
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी फाइव, ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में, सीरीज़ और शोज पेश करते रहते हैं।
बॉलीवुड के कई स्टार्स डिजिटल में डेब्यू भी कर चुके हैं। वहीं, शाहरुख खान भी बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंट्री ले चुके हैं।
शाहरुख दो वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
प्रोड्यूस
भारतीय राजनीति पर आधारित होगी सीरीज़ की कहानी
अब खबरें हैं कि शाहरुख भारतीय राजनीति पर बन रही सीरीज़ को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
शाहरुख की रेड चिलीस इंटरटेनमेंट, सीरीज़ को प्रोड्यूस करेगी। इस सीरीज़ का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर हेगा।
इसमें रियल घटनाओं के साथ-साथ काल्पनिक घटनाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा।
इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही इसकी कास्टिंग का प्रोसेस शुरू किया जाने वाला है।
इस सीरीज़ की कहानी पर भी काम शुरू हो चुका है।
तैयारियां
सीरीज़ पर चल रहा है काम
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें साल 2000 से लेकर 2019 तक की राजनीति घटनाओं को दिखाया जाएगा। इसमें दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बीच का समीकरण भी दिखाया जाएगा। यह सीरीज़ रियल घटनाओं के साथ-साथ काल्पनिक घटनाओं का मिश्रण होगी।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रसिद्ध राजनीतिक स्तंभकारों की एक टीम को इसमें शामिल किया गया है जो ऑडियंस की डिमांड को देखते हुए इस पर काम कर रही है।
अन्य सीरीज़
इन दो सीरीज़ को भी शाहरुख कर रहे हैं प्रोड्यूस
इसके पहले शाहरुख दो और वेब सीरीज़ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इनमें से एक है बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83'।
इसकी कहानी एक निरीक्षक के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जो एक प्रशिक्षक भी है। जिसके छात्र सम्मान, नैतिकता और देश भक्ति की जटिलताओं से जूझ रहे हैं।
इसके अलावा शाहरुख, इमरान हाशमी की 'बॉर्ड ऑफ ब्लड' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'बॉर्ड ऑफ ब्लड' एक पॉलीटिकल थ्रिलर है।
जानकारी
डेविड लेटरमैन के शो के लिए शाहरुख ने किया शूट
वहीं, हाल ही में शाहरुख ने डेविड लेटरमैन के साथ उनके शो के लिए शूूट किया है। इस शो में दोनों की मजेदार बातचीत देखने को मिलने वाली है। इसका प्रसारण नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है।
बॉलीवुड फिल्में
'जीरो' के बाद शाहरुख ने नहीं साइन की कोई फिल्म
खबरें हैं कि इनके अलावा शाहरुख कई और प्रोजेक्ट्स से भी जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई और फिल्मों को प्रोड्यूस करते दिखाई देने वाले हैं।
वहीं, 'जीरो' की फ्लॉप के बाद से उन्होंने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
रिपोर्ट्स देखकर लग रहा है कि फिलहाल वह प्रोडेक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन फैन्स लगातार उनके बड़े पर्दे पर वापसी की डिमांड कर रहे हैं।