शाहरुख खान ने फिर मिलाया राजकुमार हिरानी से हाथ, इस बार सामंथा रुथ प्रभु होंगी जोड़ीदार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पिछले साल 3 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से एक 'डंकी' थी।
इसमें शाहरुख पहली बार निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करते नजर आए थे।
दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और सभी एक बार फिर उन्हें साथ में काम करते देखने के लिए बेकरार थे।
अब उन दर्शकों की दिली इच्छा पूरी होने वाली है। ताजा खबरों के अनुसार, शाहरुख और हिरानी नई फिल्म पर काम करने वाले हैं।
कयास
हिरानी के साथ देशभक्ति से भरपूर फिल्म बनाएंगे शाहरुख
बॉलीवुड गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है कि हिरानी और शाहरुख एक बार फिर हाथ मिलाने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह एक्शन-एडवेंचर और देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म होगी। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए अभिनेता का नाम तय होने के साथ मुख्य अभिनेत्री के नाम पर भी मोहर लग चुकी है।
कयास
सामंथा रुथ प्रभु के साथ जमेगी जोड़ी
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा संग काम करने के बाद शाहरुख, हिरानी की इस आगामी फिल्म में एक बार फिर शाहरुख साउथ की अभिनेत्री संग इश्क फरमाते दिखेंगे।
खबरें हैं कि शाहरुख के साथ इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु धमाल मचाती नजर आएंगी।
कहा जा रहा है कि फिल्म की आधिकारिक घोषणा 15 अगस्त को होगी। अगर इस खबर में सच्चाई होती है तो तीनों का साथ आना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
डंकी
कैसा रहा था 'डंकी' का कारोबार?
शाहरुख और हिरानी की फिल्म 'डंकी' की बात करें तो यह अभिनेता की 2023 की तीसरी फिल्म थी। इससे पहले 'पठान' और 'जवान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'डंकी' एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म थी, जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
आगामी प्रोजेक्ट
शाहरुख फिल्म तो सामंथा सीरीज में आएंगी नजर
शाहरुख की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म 'किंग' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी।
दूसरी ओर, सामंथा अभिनेता वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'कुशी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही थी।