
शाहरुख खान से दिलजीत दोसांझ तक, मेट गाला में ये भारतीय सितारे दिखाएंगे 'फैशन का जलवा'
क्या है खबर?
हर साल की तरह इस साल भी फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला खूब चर्चा में है। इस समारोह पर दुनियाभर के लोगों की नजर रहती है।
हर बार की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला में भारतीय सिनेमा के तमाम सितारों का मेला लगने वाला है।
आइए जानते हैं वो कौन-कौन से भारतीय सितारें हैं, जो मेट गाला के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं।
#1
शाहरुख खान
इस बार मेट गाला भारत के लिए बहुत खास होगा, क्योंकि शाहरुख खान इस कार्यक्रम में कदम रखने जा रहे हैं।
शाहरुख के मेट गाला डेब्यू को लेकर अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं और पिछले दिनों इंस्टाग्राम पेज 'डाइट सब्या' ने इस खबर की पुष्टि की थी।
शाहरुख भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनकर मेट गाला में धमाकेदार आगाज करेंगे।
#2
कियारा आडवाणी
अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी। वह 5 मई को होने वाले इस इवेंट में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
कियारा को रेड कार्पेट पर देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि उनके कॉस्ट्यूम फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किए हैं।
पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही हैं।
#3
दिलजीत दोसांझ
जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें सफेद बैग पर 'मेट गाला' लिखा था और कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'पहली बार'।
दिलजीत की इस तस्वीर को देख उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं। दिलजीत खुद भी मेट गाला में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा वह किस लुक में सबका ध्यान खींचते हैं।
#4
प्रियंका चोपड़ा
कुछ ही घंटों में मेट गाला इवेंट शुरू हो जाएगा। इवेंट के लिए सितारों के साथ-साथ प्रशंसक भी अपनी कमर कसे बैठे हुए हैं। हर कोई यह देखने के लिए बेताब हैं कि उनका पसंदीदा सितारा रेड कार्पेट पर क्या पहनने वाला है।
प्रियंका चोपड़ा भी इवेंट में शामिल होने पहुंच गई हैं।
वह पहली बार साल 2017 में मेट गाला का हिस्सा बनी थीं। उसके बाद से 'देसी गर्ल' कई बार इस फैशन शो में शिरकत कर चुकी हैं।
जानकारी
नताशा पूनावाला और ईशा अंबानी
बिजनेसवुमन होने के साथ साथ अपने फैंशन सेंस और अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नताशा पूनावाला इस साल भी मेट गाला में जलवा बिखेरती नजर आएंगी। उधर ईशा अंबानी भी अपने फैशन से दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।