शाहरुख खान से अमिताभ बच्चन तक, इन सितारों की फिल्में देख सिसक-सिसक कर रोए दर्शक
बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर ड्रामा और एक्शन हर तरह की फिल्में बनती हैं। कुछ दर्शक कॉमेडी फिल्मों के शौकीन होते हैं तो कुछ को ऐसी फिल्में पसंद आती हैं, जिन्हें देख आंखें नम हो जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों से मिलवा रहे हैं, जिनकी फिल्मों की कहानियों ने दर्शकों को खूब रुलाया। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारेअपनी फिल्मों से दर्शकों की आंखें नम कर चुके हैं।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें प्रशंसकों के जहन में हमेशा ताजा रहेंगी। उन्होंने अपने करियर में कई सफल फिल्में की, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ने दर्शकों को खूब भावुक किया। यह फिल्म सुशांत की मौत के बाद रिलीज हुई थी। इसकी कहानी कैंसर से पीड़ित एक ऐसी जोड़ी है, जिन्हें मालूम है कि उनका अंत खुशहाल नहीं, लेकिन एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है।
आमिर खान
'मन' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। यह फिल्म पूरी तरह से आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रेम कहानी पर आधारित थी। हालांकि, इसमें अनिल कपूर, शर्मिला टैगोर और नीरज वोरा ने अहम किरदार निभाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म की कहानी में सिंगापुर से भारत की यात्रा के दौरान एक युवा महिला को एक लड़के से प्यार हो जाता है। वे दोबारा मिलने की योजना बनाते हैं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है।
शाहरुख खान
शाहरुख ने भावुक कर देने वाली कई फिल्में की हैं, लेकिन उनकी 3 फिल्मों ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए। एक 'देवदास', दूसरी 'वीर जारा' और तीसरी 'कल हो न हो'। इन तीनों ही फिल्मों पर समीक्षकों ने जमकर प्यार लुटाया और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। 'देवदास' जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर, 'वीर जारा' अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर, वहीं 'कल हो न हो' नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' ब्लॉकबस्टर रही थी। इसे हर उम्र और वर्ग के लोगों ने देखा था। इसे फिल्म नहीं, रिश्तों की पाठशाला कह सकते हैं। तभी तो इसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है। इसे देखकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है। संयुक्त से एकल हो रहे परिवारों में माता-पिता की जगह कहां रह गई है, फिल्म ने इस कड़वी सच्चाई से पर्दा उठाया है। आप डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म देख सकते हैं।