शाहरुख खान ने दिखाई 'डंकी' के रोमांटिक गाने 'ओ माही' की झलक, बताया फिल्म का मतलब
शाहरुख खान पिछले काफी समय से फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का इंतजार न सिर्फ उनके प्रशंसकों को, बल्कि पूरे बॉलीवुड को है और हो भी क्यों न, इस साल शाहरुख ने 'पठान' और 'जवान' जैसी लगातार 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में जो दी हैं। पिछले कई दिनों से फिल्म का एक प्रमोशनल गाना 'ओ माही ओ माही' लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसकी झलक शाहरुख ने आखिरकार दिखा दी है।
जल्द रिलीज होगा गाना
यह गाना शाहरुख और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है, जो कि बेहद रोमांटिक है। शाहरुख ने अब इसकी एक झलक दिखाते हुए यह जानकारी दी है कि ये जल्द ही रिलीज होगा। बीते दिनों शाहरुख ने अपने एक फैन के जवाब में लिखा था, 'मैं हूं और रोमांस ना हो। ये तो वो बात हो गई कि दिल है और धड़कन ना हो।' हालांकि, 'ओ माही' सिर्फ प्रमोशनल वर्जन है, जिसका फिल्म की कहानी से कुछ लेना-देना नहीं है।
'डंकी' का मतलब भी समझाया
शाहरुख ने 'डंकी' का मतलब भी लोगों को समझाया। उन्होंने लिखा, 'सब पूछते हैं, इसलिए बता रहा हूं। 'डंकी' का मतलब होता है अपनों से दूर रहना और जब अपने पास हों तो बस लगता है कयामत तक उसके साथ ही रहें। 'ओ माही, ओ माही'...। आज क्षितिज पर सूरज डूबने से पहले इस प्यार को महसूस करें।' बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।