शाहरुख खान और आर्यन खान की सोशल मीडिया पर दिलचस्प बातचीत की हो रही चर्चा
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पहले प्रोजेक्ट के लेखन का काम पूरा होने की सूचना दी थी।
इस पोस्ट पर आर्यन और शाहरुख की दिलचस्प बातचीत देखने को मिली है।
कमेंट में शाहरुख ने आर्यन को शुभकानाएं दीं तो आर्यन ने लिखा, 'धन्यवाद, अब सेट पर आपके सरप्राइज विजिट का इंतजार रहेगा।'
इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'तो बेहतर है दोपहर की शिफ्ट रखना। मैं सुबह-सुबह नहीं आऊंगा।'
नया प्रोजेक्ट
मंगलवार को आर्यन ने नए प्रोजेक्ट का किया था ऐलान
काफी समय से चर्चा थी कि आर्यन एक प्रोजोक्ट पर काम कर रहे हैं। आखिरकार मंगलवार को उन्होंने इसकी घोषणा कर दी। हालांकि, इसके बारे में उन्होंने अभी डीटेल्स जारी नहीं किए हैं।
उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर मां गौरी खान ने प्रतिक्रिया दी कि वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, संजय कपूर, सिकंदर खेर, तारा शर्मा, शनाया कपूर,मनीष मल्होत्रा जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने आर्यन को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दीं।