Page Loader
#AskSRK: शाहरुख नहीं होते 'बकवास' टिप्पणियों से परेशान, सलमान को बधाई न देने की बताई वजह
#AskSRK के जरिए प्रशंसकों से जुड़े शाहरुख खान

#AskSRK: शाहरुख नहीं होते 'बकवास' टिप्पणियों से परेशान, सलमान को बधाई न देने की बताई वजह

लेखन मेघा
Dec 27, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो प्रशंसक भी अभिनेता की खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख से एक बार फिर अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए #AskSRK सेशन का आयोजन किया, जिसमें वह उनके सवालों का मजेदार अंदाज में जवाब देते नजर आए। इस दौरान शाहरुख ने 'डंकी' के प्रदर्शन सहित सलमान खान के जन्मदिन को लेकर भी बात की।

बयान

सलमान को जन्मदिन की बधाई देने पर कही ये बात

सलमान आज (27 दिसंबर) अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में जब एक प्रशंसक ने अभिनेता की तस्वीर साझा कर शाहरुख को कहा कि आज बड़े भाई सलमान का जन्मदिन है तो उनके जवाब ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। शाहरुख ने लिखा, 'मैं जानता हूं और मैंने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। मैं बधाई सोशल मीडिया पर नहीं देता क्योंकि यह तो व्यक्तिगत है ना?? वैसे ये फोटो भाई की बहुत ही बढ़िया है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शाहरुख का जवाब

काम

"राय पर नहीं, विश्वास पर काम करता हूं"

एक ने लिखा, 'हमने जवान और डंकी की सबसे खराब मार्केटिंग देखी है। कृपया अच्छे कर्मचारियों की रेड चिलीज में भर्ती करें।' इस पर अभिनेता ने लिखा, 'मैं ही मार्केटिंग करता हूं। खुद को कैसे निकाल दूं!!' दूसरे ने लिखा, 'जब आप अपने बारे में बकवास टिप्पणी पढ़ते हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है? क्या ये आपको असर करती है या आप परेशान नहीं होते?' इस पर शाहरुख कहते हैं, 'मैं राय नहीं, विश्वास पर काम करता हूं दोस्त।'

विस्तार

'डंकी' को बताया 'पठान' और 'जवान' से कठिन

एक प्रशंसक ने पूछा, 'अगर आपको पठान, जवान और डंकी के बीच चयन करना हो तो सबसे कठिन और सबसे अधिक मांग वाली फिल्म कौन-सी थी।' इस पर अभिनेता ने कहा, 'जब आपको विभिन्न भावनाओं से जूझना पड़ता है तो यह हमेशा एक अभिनेता के लिए अधिक कठिन काम होता है इसलिए डंकी।' एक ने 'डंकी' के कारोबार को लेकर सवाल किया तो अभिनेता कहते हैं, 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे। कृपया अपना समय किसी और में लगाओ।'

सीख

"लोगों का मनोरंजन करने से बड़ा कोई उपहार नहीं"

शाहरुख से प्रशंसक ने पूछा कि केवल 5 वर्षों तक फिल्में करने के बारे में सोचने से लेकर लगभग 30 वर्षों तक यहां रहने के बाद उन्होंने सबसे खूबसूरत चीज क्या सीखी है? इस पर अभिनेता बोले, 'अगर आप लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं तो इससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता।' एक प्रशंसक ने 2024 में जनवरी से शूटिंग चालू कर क्रिसमस पर कॉमेडी-रोमांस फिल्म लाने बात कही तो अभिनेता ने लिखा, 'मेरा काम तुम संभाल लो आकर।'

जानकारी

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख

शाहरुख अब सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे, जिसमें सुहाना खान भी शामिल हैं। इसके बाद वह सलमान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी हिस्सा है और एटली कुमार के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' का अगला भाग भी बनाने वाले हैं।