शाहरुख खान की 'रईस' से 'गदर 2' तक, पाकिस्तान ने इन हिंदी फिल्मों पर लगाया प्रतिबंध
बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं, जो न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में धमाल मचा चुकी हैं। इन फिल्मों ने विदेशों में भी जमकर कमाई की है। पाकिस्तान में भी भारतीय फिल्मों का बड़ा बाजार है और भारत की फिल्में पाकिस्तान में भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं। हालांकि, आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें रिलीज करने से पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हाथ खड़े कर दिए।
'बॉर्डर' और 'गदर'
सनी देओल ने कई ऐसी देशभक्ति फिल्में की हैं, जिनकी वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है। 1997 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में भारत और पाकिस्तान के 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है।। इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इसके बाद आई सनी की फिल्म 'गदर' और 'गदर 2' की रिलीज को भी पाकिस्तान में मंजूरी नहीं मिली। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।
'भाग मिल्खा भाग' और 'एक था टाइगर'
'भाग मिल्खा भाग' के हीरो फरहान अख्तर थे और यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में एक डायलॉग को लेकर विरोध जताया गया था, जिसमें मिल्खा सिंह का किरदार पाकिस्तान जाने से इनकार करता दिखाई देता है। दूसरी ओर सलमान खान की हिट फिल्म 'एक था टाइगर' को भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली थी। इस फिल्म ने भी पाकिस्तानियों के जहन में खलबली पैदा कर दी थी।
'पैडमैन' और 'बेबी'
अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में 'पैडमैन' का नाम भी शामिल है। न सिर्फ इस फिल्म की कहानी को भारतीय दर्शकों ने सराहा, बल्कि अक्षय के अभिनय ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन 'पैडमैन' का विषय पाकिस्तान पचा नहीं पाया और उसे यह अपनी संस्कृति के खिलाफ लगा। उधर अक्षय की अन्य फिल्म 'बेबी' पर पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि इसने उनके मुल्क और मुसलमानों की खराब छवि पेश की, जिसके चलते इस पर बैन लगाया गया।
'मुल्क' और 'रईस'
तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। फिल्म को विवादित बताकर इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था, जिस पर निर्माता-निर्देशक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' पर पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि यह फिल्म मुस्लिमों की छवि खराब कर रही है। फिल्म में मुसलमानों को आतंकी दिखाया गया है, जिसके चलते पाकिस्तान ने इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया।
ये फिल्में भी शामिल
सैफ अली खान की फिल्म 'फैंटम' में पाकिस्तानी आतंकी हफीज सईद का घिनौना रूप दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये भी वहां बैन है। इसके अलावा सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' और 'रांझणा' भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।