'2.0' के डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं शाहरुख, सुपरहीरो का होगा किरदार!
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
'जीरो' के बाद से शाहरुख ने अब तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।
वहीं, 'बादशाह' के फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में शाहरुख के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल, खबरें हैं कि निर्देशक शंकर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख को अप्रोच किया है।
जानकारी
साइंस-फिक्शन होगी शंकर की अगली फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंकर, की अगली फिल्म साइंस-फिक्शन होगी। फिल्म को 3D में बनाया जाएगा। इसके लीड रोल के लिए शाहरुख को अप्रोच किया गया है। फिलहाल शंकर, शाहरुख के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी
पहले फिल्म के लिए ऋतिक को किया गया था अप्रोच- सोर्स
ट्रेड सोर्स के मुताबिक, "2.0 के बाद शंकर की अगली फिल्म कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' होगी। लेकिन इसी के साथ ही डायरेक्टर एक और प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन होगी।"
उन्होंने आगे बताया, "शंकर ने एक महीने पहले ऋतिक को इसकी स्क्रिप्ट नैरेट की थी, लेकिन शायद ऋतिक ने फराह खान की 'सत्ते पे सत्ता' को साइन कर लिया है। ऐसे में उनके पास इसके लिए डेट्स नहीं हैं।"
खुलासा
ऑक्टोपस जैसे क्रिएचर के पास होंगी स्पेशल पॉवर्स- सोर्स
सोर्स ने आगे बताया, "फिल्ममेकर ने अब इस रोल के लिए शाहरुख को अप्रोच किया है। अभी शुरुआती दौर पर बातचीत चल रही है।"
लीड किरदार के बारे में सोर्स ने कहा, "यह एक ऑक्टोपस जैसा क्रिएचर होगा जिसके पास सुपरपॉवर्स होंगी। अगर शाहरुख इसके लिए हां कह देते हैं तो दोनों को साथ काम करते देखना वाकई दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ने पहले कभी साथ काम नहीं किया है।"
जानकारी
जैकी चैन को भी शंकर ने किया अप्रोच
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म के लिए शंकर ने जैकी चैन, तमिल स्टार थालापथी विजय और चाइनीज एक्ट्रेस ली बिंग बिंग को भी महत्तवपूर्ण किरदारों के लिए अप्रोच किया है।
स्क्रिप्ट
पूरी हो गई फिल्म की स्क्रिप्ट- सोर्स
कहानी के बारे में बात करते हुए सोर्स ने बताया, "इसकी कहानी ऑक्टोप्स जैसे क्रिएचर ईर्द-गिर्द होगी जोकि समुद्र में रहता है, जिसके पास स्पेशल पॉवर्स हैं। यह क्रिएचर मनुष्य जैसा दिखने वाला ही होगा। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है।"
कहा यह भी जा रहा है कि इसमें हाई लेवल की टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें काफी वक्त भी लगेगा ऐसे में फिल्म दो साल में ही बनकर तैयार हो पाएगी।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों में भी शाहरुख के काम करने को लेकर हैं चर्चाएं
शाहरुख को लेकर खबरें थीं कि वह साजिद नाडियाडवाला की 'लैंड ऑफ लुंगी' में नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा शाहरुख के राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी काम करने को लेकर अटकले हैं।
चर्चा ये भी है कि शाहरुख तमिल फिल्म 'बिगिल' में कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं।
अब देखना होगा कि शाहरुख शंकर की फिल्म को हां करते हैं या नहीं!
अगर शाहरुख इसे हां करते हैं तो सुपरहीरो के किरदार में शाहरुख को देखना दिलचस्प होगा।