क्या शाहरुख खान की वजह से पूर्व भारतीय नौसैनिक कतर से रिहा हुए? जानिए सच्चाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानगी दुनियाभर में है और वह अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं।
अब हाल ही में शाहरुख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक बयान के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
दरअसल, स्वामी ने शाहरुख को कतर से भारतीय नौसेना के 8 सैनिकों की रिहाई की वजह बताया, लेकिन अभिनेता की टीम ने इन दांवों से इनकार किया है।
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
मामला
सबसे पहले जानिए पूरा मामला
दरअसल, 12 फरवरी को कतर में मौत की सजा से रिहाई पाने के बाद 7 भारतीय नौसैनिक भारत लौटे थे। दोहा की एक अदालत में इन्हें रिहा किया था।
अब इस मामले में स्वामी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बड़ा दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजीत डोभाल के विफल होने के बाद कतर ने शाहरुख की वजह से भारतीय नौसेनिकों को रिहा किया गया है।
स्वामी के बयान के बाद शाहरुख सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
जानकारी
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं स्वामी
स्वामी पहले भी कई बार विवादित बयानों के चलते चर्चा में आए हैं। उन्होंने इससे पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह उनकी हत्या की साजिश रच रहे थे। मोदी संयुक्त अरब अमीरात और कतर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
प्रतिक्रिया
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक ने लिखा, 'अगर सुब्रमण्यम स्वामी कतर और शाहरुख को लेकर सही बात कर रहे हैं तो दिल जीत लिया।'
एक अन्य ने पूछा, 'क्या यह सत्य है? अगर है तो ये बायकॉट मंडली के मुंह पर जोरदार तमाचा है' तो दूसरे ने कहा, 'विदेशी शाहरुख की वजह से ही भारत को जानते हैं। भारत की शान।'
प्रशंसकों का कहना है कि शाहरुख की पहुंच पूरी दुनिया में है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए क्या कहना है लोगों का
Many foreigners know India because of #ShahRukhKhan𓀠
— ShahPathy Army🥷 (@Srkians_Amit) February 13, 2024
BHARAT KI SHAAN SHAH RUKH KHAN pic.twitter.com/0jVSdPCtVg
बयान
शाहरुख की टीम ने किया खंडन
शाहरुख की टीम ने एक बयान जारी कर नेता के दावों का खंडन किया।
अभिनेता की मैनेजर पूजा ददलनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कतर से भारतीय नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख की भागीदारी के दावे निराधार हैं। यह पूरी तरह से सरकार के द्वारा किया गया है और से इस मामले में शाहरुख की भागीदारी नहीं है।'
बयान में यह भी कहा गया कि अन्य भारतीयों की तरह शाहरुख भी नौसेना अधिकारियों की वापसी से खुश हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए टीम का बयान
#ShahRukhKhan𓀠 #ShahRukhKhan𓃵 pic.twitter.com/nIBcu3QfGK
— Satisfying Cricket Images (@iconic_cric) February 13, 2024
मुलाकात
कतर के प्रधानमंत्री से हाल ही में मिले थे शाहरुख
हाल ही में शाहरुख एशियन कप फाइनल के लिए दोहा गए थे। अभिनेता इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
यहां शाहरुख की मुलाकात कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
इन वीडियो में शाहरुख बड़े प्यार से प्रधानमंत्री से मिलते हुए नजर आ रहे थे।
प्रशंसकों इस मुलाकात को भी सैनिकों की रिहाई को जोड़ रहे थे, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख
शाहरुख यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनका सामना टाइगर उर्फ सलमान खान से होगा।
अभिनेता अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम 'किंग' है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई है।
इसके अलावा अभिनेता दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं।