
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का शाहरुख खान भी हैं हिस्सा, जानिए कैसे
क्या है खबर?
आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान रियल लाइफ में एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
तीनों ही एक दूसरे के प्रति अपना प्यार समय-समय पर दर्शाते रहते हैं।
अगर मौका मिलता है तो तीनों ही एक-दूसरे के काम को प्रमोट भी करते हैं।
ऐसा ही कुछ आमिर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ शाहरुख ने भी किया।
इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि शाहरुख, आमिर की फिल्म का भी हिस्सा है।
सोशल मीडिया
'लाल सिंह चड्ढा' का रिलीज़ हुआ टीज़र
आमिर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का टीज़र बीते बुधवार को रिलीज़ हुआ।
इसके टीज़र को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, 'क्या पता हम में है कहानी, या है कहानी में हम।'
वहीं, इसके तीस सेकेंड के लोगो में यह भी खुलासा किया गया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
'लाल सिंह चड्ढा' का टीज़र
Kya pata hum mein hai kahani,
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 6, 2019
ya hai kahaani mein hum... pic.twitter.com/mDMA21J51z
भाग
शाहरुख की रेड चिलीस वीएफएक्स है 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा
वहीं, 'लाल सिंह चड्ढा' के टीज़र को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'यार तुम ही पूरी कहानी हो! आपको प्रयास और कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं।'
इसके साथ ही खास बात यह भी है कि शाहरुख की विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो, रेड चिलीस वीएफएक्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
रेड चिलीस वीएफएक्स ने लिखा, 'हां हैं कहानी में हम, 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा बनने पर गर्व हैं।'
ट्विटर पोस्ट
देखें शाहरुख खान का ट्वीट
Yaar tum hi poori kahaani ho! All the best for the endeavour and hard work. https://t.co/OzKbq6QDnT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 6, 2019
रीमेक
'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक होगी 'लाल सिंह चड्ढा'
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है।
आमिर इसमें टॉम हैंक्स के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी की बात करें तो भारत की राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा।
फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान दिखने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि इसमें करीना का किरदार काफी चैलेंजिग होगा जबकि आमिर का किरदार काफी सीधे व्यक्तित्व वाला होगा।
जानकारी
अपने जन्मदिन पर आमिर ने की थी फिल्म की घोषणा
'लाल सिंह चड्ढा' की घोषणा मार्च में अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर ने की थी। आमिर ने बताया था कि अतुल कुलकर्णी ने साल 2006 में 'रंग दे बसंती' की शूटिंग के दौरान उनसे 'फारेस्ट गंप' के हिंदी रीमेक की बात की थी।