'जीरो' की असफलता से परेशान हैं शाहरुख, छोड़ दी अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक
अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' पिछले काफी समय से चर्चाओं में चल रही है। फिल्म में लीड रोल के लिए पहले आमिर खान का नाम सामने आया था, लेकिन आमिर ने फिल्म को करने से मना कर दिया था। फिर कहा जा रहा था कि शाहरुख खान, राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करेंगे। लेकिन अब शाहरुख ने भी फिल्म छोड़ दी है। इस बात की पुष्टि स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबाली ने कर दी है।
'ज़ीरो' फ्लॉप होने से परेशान हो गए हैं शाहरुख
अंजुम ने बताया कि शाहरुख ने इस फिल्म को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब एक फिल्म का निर्देशन अच्छा हो, उसमें काम करने वाले कलाकार अच्छे हों तो ऐसे में फिल्म के फ्लॉप होने का सिर्फ एक ही कारण होता है। उन्होंने कहा जब सबकुछ ठीक हो, लेकिन फिल्म स्क्रीनप्ले ही ठीक न लिखा गया हो तो फिल्म दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाती।
स्पेस कनेक्शन की वजह से नहीं छोड़ी फिल्म
शाहरुख के इस फिल्म को छोड़ने की वजह पहले इसमें स्पेस कनेक्शन होना बताया जा रहा था। शाहरुख की 'जीरो' में भी स्पेस कनेक्शन था और फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इस पर अंजुम ने फिल्म 'जीरो' के लेखक हिमांशु शर्मा पर बोलते हुए कहा, "वो एक बेहद टैलेंटेड लेखक हैं, लेकिन कुछ है जो वो मिस कर गए। मुझे नहीं लगता कि शाहरुख ने फिल्म के स्पेस से जुड़े होने के कारण इसे छोड़ा है।"
फैन्स को शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार
फिल्म 'सारे जहां से अच्छा ' का स्क्रीनप्ले अंजुम राजाबली ने लिखा है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और स्क्रूवाला के राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले होगा। फिलहाल फिल्म के लीड एक्टर से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अब जब यह पुष्टि हो चुकी है कि शाहरुख़ इस फिल्म में नहीं हैं तो फैन्स को अब उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार है।