बॉलीवड में शाहरुख खान के पास है सबसे महंगी कार, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
अभिनेता को कोई 'किंग खान' कहता है तो कोई 'बॉलीवुड का बादशाह'।
शाहरुख की गिनती दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में की जाती है। उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर सफलता का यह मुकाम हासिल किया है।
शाहरुख बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में उनके पास सबसे महंगी गाड़ी है?
कार
12 करोड़ रुपये की बुगाटी वेरॉन के मालिक हैं शाहरुख
शाहरुख को महंगी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके कार कलेक्शन में सबसे महंगी गाड़ी बुगाटी वेरॉन है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाड़ी को उन्होंने 2020 में खरीदा था।
शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप (6 करोड़ रुपये), बेंटले कॉन्टिनेंटल GT (3-4 करोड़ रुपये), ऑडी A6 (65 लाख रुपये), BMW i8 (2.6 करोड़ रुपये), मित्सुबिशी पजेरो (30-35 लाख रुपये) और BMW 6-सीरीज (1.30 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां भी हैं।
संपत्ति
शाहरुख की संपत्ति भी जान लीजिए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख लगभग 6,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
वह एक फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 100 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
फिल्म के अलावा वह विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए भी खूब कमाई करते हैं।
शाहरुख के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसका नाम उन्होंने 'मन्नत' रखा है। इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है।