शाहरुख की 'डंकी' की अमेरिका में धीमी शुरुआत, पहले दिन के लिए बिके महज 30 टिकट
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' और 'पठान' के साथ धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान अपनी फिल्म 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में वापसी करेंगे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। फिल्म की अमेरिका में पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। हालांकि, इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। दरअसल, अभी तक 'डंकी' के अमेरिका में महज 30 टिकट बिक पाए हैं।
351 शो के लिए मिल रहे टिकट
ईटाइम्स के अनुसार, 'डंकी' की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू नहीं हुई है, लेकिन अमेरिका में टिकटों की बिक्री नवंबर में सीमित स्क्रीनों पर शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ कारणों से उसे रोक दिया गया था। हालांकि, अब दोबारा 125 स्थानों पर टिकट की बिक्री शुरू हो गई है, जहां इसके 351 शो हैं, लेकिन अब तक केवल 30 टिकट ही बेचे गए हैं। अब ट्रेलर जारी होने के बाद आंकड़ों में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।
ऐसी होगी 'डंकी' की कहानी
'डंकी' की कहानी ऐसे लोगों की है, जो अवैध रास्ता अपनाकर देश से बाहर चले जाते हैं। इसमें शाहरुख हार्डी का किरदार निभा रहे हैं, जो इंग्लैंड जाने के लिए सही कागजात न होने पर अवैध रास्ता ही चुनता है। वह डंकी फ्लाइट से विदेश पहुंच तो जाता है, लेकिन बाद में अपने वतन वापस आना चाहता है। मालूम हो कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने पहली बार निर्देशक हिरानी के साथ हाथ मिलाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हिरानी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से हैं, जिनकी आज तक आईं सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। उन्होंने 5 फिल्में 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' बनाई हैं। अब 'डंकी' उनकी छठी फिल्म है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'डंकी' में शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू की जोड़ी बनी है और ऐसे में दोनों को बड़े पर्दे पर देखने का प्रशंसकों को भी इंतजार है। इनके अलावा फिल्म में दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र और सतीश शाह शामिल हैं, वहीं काजोल और विक्की कौशल मेहमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। गौरी खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और ड्रामे के साथ ही भावुक करने वाली कहानी देखने को मिलेगी।
'सालार' से 1 दिन पहले आएगी 'डंकी'
'डंकी' की रिलीज तारीख 22 दिसंबर तय की गई थी, जिस दिन प्रभास की फिल्म 'सालार' भी सिनेमाघरों में आने वाली है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती, लेकिन अब शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलीज एक दिन पीछे कर दी है। दरअसल, 'डंकी' अब 22 की जगह 21 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि, एक दिन से फासले के बाद भी दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
इन फिल्मों का हिस्सा हैं शाहरुख
शाहरुख जल्द अपनी बेटी सुहाना खान के सुजॉय घोष की फिल्म का हिस्सा बनेंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल है।