Page Loader
शाहरुख के खिलाफ ट्वीट को करण ने किया लाइक, ट्रेंड हो रहा #ShameOnKaranJohar

शाहरुख के खिलाफ ट्वीट को करण ने किया लाइक, ट्रेंड हो रहा #ShameOnKaranJohar

Mar 22, 2019
04:33 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां चीजें एक सेकेंड के अंदर वायरल हो जाती हैं। अगर आप सेलिब्रिटी हैं तो आपको हर लाइक और कमेंट करने से पहले सोच-विचार कर लेना चाहिए। एक ट्विटर यूजर ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए शाहरुख खान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस ट्वीट को फिल्ममेकर और शाहरुख के अच्छे दोस्त करण जौहर ने लाइक भी कर दिया। इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल

करण ने किया था ट्वीट लाइक

दरअसल, एक यूजर द्वारा शाहरुख और अक्षय की तुलना की गई थी और इसमें अक्षय को सर्वोपरि बताया गया था। इस पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस ट्वीट को करण द्वारा लाइक कर दिया गया जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। चौकीदार सुरेश कोठारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'करण जौहर आप भी शाहरुख का साथ छोड़ रहे हैं लेकिन वह निराश नहीं होंगे। शाहरुख एक फाइटर हैं। याद रखो कि हर जीतनेवाले को बाजीगर कहते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर चौकीदार सुरेश कोठारी का ट्वीट

कमेंट

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

चौकीदार सनिल गोसावी ने ट्वीट कर लिखा कि आप पढ़ सकते हैं कि आपको क्या पसंद है। साक्षी कपूर ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि करण जौहर ने ये ट्वीट लाइक किया।' आमिर ओबेद ने लिखा, 'मैं आशा करता हूं कि आपने ये गलती से लाइक कर दिया, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो शाहरुख के फैन्स आपकी कोई भी फिल्म नहीं देखेंगे।'

ट्विटर पोस्ट

आमिर ओबेद ने दिया रिएक्शन

जानकारी

'हो सकता है स्क्रॉल करते हुए कर दिया हो लाइक'

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने करण को सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, हो सकता है कि स्क्रोल डाउन करते हुए करण ने ट्वीट लाइक कर दिया हो।

सोशल मीडिया

शाहरुख और करण हैं अच्छे दोस्त

गौरतलब है कि करण और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं। करण कह चुके हैं कि वह शाहरुख की बेटी सुहाना को लॉन्च करेंगे। इस पर करण ने ट्वीट कर माफी मांगी है। करण ने लिखा, 'मेरे ट्विटर पर कुछ तकनीकी समस्या है। जूते की फोटो अपलोड करने की बजाय कोई ट्वीट लाइक हो जाता है। मैंने बिना पढ़े ही लाइक कर दिया कृप्या मुझे बख्श दें।'

ट्विटर पोस्ट

करण का ट्वीट

बयान

शाहरुख ने ट्वीट कर लड़ाई बंद करने को कहा

शाहरुख ने लिखा, 'मुझे सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण से बिल्कुल नफरत है। करण जौहर टेक्नालॉजिकल चैलेंज्ड हैं लेकिन और भी कई चीजें हैं जिसमें करण अच्छे हैं। गलतियां किसी से भी हो जाती हैं।'

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख खान का ट्वीट