
अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है शाहरुख खान की 'पठान'
क्या है खबर?
सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस लंबे समय से पर्दे पर उनकी वापसी के इंतजार में हैं। पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए शाहरुख ने अब तक अपनी अगली फिल्म का कोई ऐलान नहीं किया है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने यशराज प्रोडक्शन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' के लिए साइन किया है। जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।
अब खबर आई है कि शाहरुख की यह फिल्म 2021 में रिलीज हो सकती है।
रिलीज
अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है फिल्म
रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रामह भी नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को एक बड़े स्तर पर शूट करने की तैयारी है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होने वाली है। जबकि इसकी रिलीज डेट भी अस्थाई रूप से फाइनल हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को 2021 की दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।
योजना
बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की योजना
खबर है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई से ही शुरू होगी, जिसमें पहले शाहरुख के साथ सोलो सीन्स शूट होंगे। दीपिका और जॉन अगले साल से फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे, तभी तीनों के साथ विदेशों में शूटिंग होगी।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होने वाली है। यही कारण है कि 'पठान' के धमाके को दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
जानकारी
YRF प्रोजेक्ट-50 का हिस्सा है 'पठान'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की यह फिल्म भी YRF प्रोजेक्ट-50 का हिस्सा है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पहले कहा जा रहा था कि यह 2 अक्टूबर, 2021 को रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिलहाल तो फिल्म के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख, दीपिका और जॉन
शाहरुख के आगामी फिल्मों की बात करें तो पठान के अलावा उन्हें राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म, एटली की एक्शन फिल्म और राज और डीके की विचित्र एक्शन-कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं।
जबकि जॉन अब्राहम इस समय 'सत्यमेव जयते 2', 'एक विलन 2', 'मुंबई सागा' और 'अटैक' की तैयारियों में व्यस्त हैं।
वहीं दीपिका, '83', 'द इंटर्न', शकुन बत्रा की अनटाइल्ड फिल्म और प्रभास के साथ भी नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगी।