क्या 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ शाहरुख-सलमान भी आएंगे नज़र?

'लाल सिंह चड्ढा' साल 2020 की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें आमिर खान लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में 'लाल सिंह चड्ढा' का लुक पोस्टर भी रिलीज़ हुआ। फर्स्ट लुक पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब इसकी स्टारकास्ट को लेकर बड़ी खबर आई है। जी हां, कहा जा रहा है कि इसमें आमिर के साथ-साथ सलमान खान और शाहरुख खान भी दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख का कैरेक्टर फाइनल किया जा चुका है। वहीं, खबरें ये भी हैं कि आमिर इसमें सलमान को भी लेने की योजना बना रहे हैं। कोई-मोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया कि आमिर ने शाहरुख के लिए एक स्पेशल रोल रखा है। सोर्स के ही मुताबिक, यह कोई कैमियो रोल नहीं होगा जबकि स्क्रिप्ट के हिसाब से ये बहुुत अहम रोल होगा।
Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏 pic.twitter.com/aXI1PM8HIw
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 18, 2019
इतना ही नहीं, सोर्स ने आगे यह भी बताया कि इस फिल्म का तीसरा महत्वपूर्ण रोल सलमान के लिए रिज़र्व किया गया है। हां आपने बिल्कुल सही सुना! आमिर की लाल सिंह चड्ढा' में बॉलीवुड में तीनों खान्स एक साथ दिख सकते हैं। जहां शाहरुख के रोल को कंफर्म कर दिया गया है वहीं, सलमान ने अभी फिल्म को साइन नहीं किया है। अगर ऐसा हो जाता है तो फिल्म काफी दिलचस्प होगी।
शाहरुख की बात करें तो उन्होंने 'ज़ीरो' के बात कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। 'बादशाह' खान रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' में कैमियो करते दिखाई देंगे। वहीं, सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' है। 'दबंग 3', 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान दिखाई देंगे। करीना और आमिर इससे पहले '3 इडियट्स' में दिख चुके हैं। इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा भी यह जोड़ी 'तलाश' में साथ काम कर चुकी है। वहीं, फिल्म से करीना और आमिर के लुक पहले लीक हो चुके हैं। इसमें वह घरेलू लुक में दिखाई दीं थीं। वहीं, आमिर सिख आदमी के किरदार में दिखे थे।
'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी की बात करें तो भारत की राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं का भी बखान किया जाएगा। फिल्म 'फारेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक होगी। कहा जा रहा है कि इसमें करीना का किरदार काफी चैलेंजिग होगा जबकि आमिर का किरदार काफी सीधे व्यक्तित्व वाला होगा। बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' से टक्कर होगी।