शाहिद कपूर मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की फिल्म में आएंगे नजर
जाने-माने मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की एंट्री हो गई है। वह रोशन की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है। इसकी स्क्रिप्ट बॉबी-संजय मिलकर लिखेंगे। फिल्ममेकर रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है। उन्होंने शाहिद के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जताई है।
सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस
रोशन ने फेसबुक पर शाहिद के साथ फिल्म करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए मुझे वास्तव में खुशी हो रही है। लेखक बॉबी और संजय इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगे और लेखक हुसैन दलाल संवाद लेखन का काम करेंगे। इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर RKF के तहत करने जा रहे हैं।'
पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ सकते हैं शाहिद
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम 16 नवंबर को शुरू होगा। शाहिद इसमें पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, उनके किरदार को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। रोशन ने बताया कि उन्होंने करियर में अलग-अलग तरह की फिल्में बनाई हैं। उन्होंने कहा, "मैंने खुद को अपडेट किया, लेकिन अलग-अलग तरह की फिल्में बनाने की कोशिश कभी नहीं छोड़ी। मुझे स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद। मैं जल्द वापस आऊंगा।"
रोशन एंड्रयूज के बारे में जानिए
रोशन एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जो मुख्य तौर पर मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। उनका जन्म 6 जनवरी, 1975 को केरल में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'उदयनानु थारम' से की थी। इस फिल्म में मोहनलाल और श्रीनिवासन मुख्य भूमिकाओं में थे। 2005 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार (केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड) मिला था। वह 'सैटरडे' और 'सैल्यूट' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसका प्रसारण अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा। इस सीरीज से वह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर शाहिद के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। शाहिद की 'बुल' उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। उनकी यह फिल्म अगले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में आने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहिद ने आखिरी बार 'कबीर सिंह' नामक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। 'जर्सी' की असफलता ने जरूर शाहिद पर खुद को साबित करने का दवाब बढ़ा दिया होगा। अब देखना है कि उनकी आगामी फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं।