'जब वी मेट' के सीक्वल पर शाहिद कपूर बोले- करीना जैसे कोई नहीं बन सकती 'गीत'
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और करीना कपूर की यादगार फिल्म 'जब वी मेट' 2007 में रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया और 16 साल बाद भी फिल्म के लिए वही दीवानगी देखने को मिली।
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए अकसर इसके सीक्वल पर बात होती है।
इस बारे में एक इंटरव्यू में खुद शाहिद कपूर ने अपनी राय रखी। उन्होंने गीत के आइकॉनिक किरदार पर भी बात की।
बयान
सीक्वल में काम करने पर यह बोले शाहिद
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शाहिद ने फिल्म के सीक्वल पर बात की।
उन्होंने कहा, "यह स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर कोई ऐसी स्क्रिप्ट आती है जिसे पढ़कर लगे, ये स्क्रिप्ट ऑरिजिनल से बेहतर है, या ये स्क्रिप्ट ऑरिजिनल की बराबरी कर सकती है, तो मैं उसमें काम करूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो सिर्फ ऑरिजिनल फिल्म की ब्रांड वैल्यू को भुनाने के लिए मैं उसमें काम नहीं करूंगा।
किरदार
शाहिद बोले- 'गीत' के साथ कोई और नहीं कर सकता न्याय
शाहिद से पूछा गया कि गीत और आदित्य के किरदार को आज की पीढ़ी के कौन से किरदार निभा सकते हैं।
इस पर उन्होंने जवाब दिया, "मैं अपने किरदार पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन गीत (करीना का किरदार) के लिए मुझे शक है कि कोई भी उस किरदार के साथ न्याय कर सकता है।"
बता दें, 'गीत' बॉलीवुड के यादगार किरदारों में से एक है। गीत एक चुलबुली लड़की है जो बस जिंदगी को खुलकर जीना जानती है।
बयान
यह मेरी DDLJ है- शाहिद
शाहिद ने इम्तियाज अली के निर्देशन पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, "यह इम्तियाज अली का जादू है। उन्होंने इतनी सही फिल्म बनाई। मुझे नहीं लगता कि उसके बाद वैसी कोई लव स्टोरी आई है। यह मेरी DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) है। यह आइकॉनिक है।
'जब वी मेट' को वैलेंटाइंस डे के मौके पर दोबारा रिलीज किया गया था। दोबारा रिलीज होने पर फिल्म एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
फिल्म
बॉलीवुड की यादगार रोमांटिक फिल्म है 'जब वी मेट'
'जब वी मेट' बॉलीवुड की श्रेष्ठ रोमांटिक फिल्मों में से एक है।
फिल्म में शाहिद का किरदार एक अमीर बिजनसमैन का है, जो कई परेशानियों से जूझ रहा है।
उसकी मुलाकात ट्रेन में गीत (करीना) से होती है। गीत के साथ यह सफर उसे जीने का नया नजरिया देता है।
फिल्म में दारा सिंह ने गीत के दादाजी की भूमिका निभाई थी।
फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहिद और करीना लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद की जाती थी। 'जब वी मेट' की शूटिंग के वक्त दोनों का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था। बाद में वे अलग हो गए।