शाहिद ने नेटफ्लिक्स के साथ की 100 करोड़ रुपये की डील, कई प्रोजेक्ट्स का बनेंगे हिस्सा
कोरोना वायरस के कारण पिछले काफी समय से बंद पड़े सिनेमाघरों की वजह से अब दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को मनोरंजन का साधन बना लिया है। एक ओर फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों को डिजिटली रिलीज करना शुरू कर दिया है, वहीं बड़ी फिल्मी हस्तियां भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख करने लगी हैं। अब इन सितारों में शाहिद कपूर का नाम भी जुड़ गया है। खबर है कि शाहिद ने नेटफ्लिक्स के साथ 100 करोड़ रुपये की डील की है।
नेटफ्लिक्स की कई फिल्मों में दिखेंगे शाहिद
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद नेटफ्लिक्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स के लिए जुड़े हैं। उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपये की डील साइन की है। नेटफ्लिक्स की फिल्म या सीरीज से वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक प्रोजेक्ट ड्रिवेन फिक्शन सीरीज है, इसके लिए शाहिद पहले ही साइन कर चुके हैं। हालांकि, फिलहाल शाहिद की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ऑप्रेशन कैक्टस पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनेंगे शाहिद
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि शाहिद को नेटफ्लिक्स की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म में भी देखा जाएगा। जो ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित होगी। जिसे भारत सरकार द्वारा 1988 में मालदीप में लॉन्च किया गया था। यह ऑपरेशन तत्कालीन राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गय्यूम के खिलाफ 200 श्रीलंकाई आतंकवादियों के गुट द्वारा तख्तापलट को रोकने के लिए शुरु किया था। आदित्य निम्बालकर के निर्देशन में बनने वाले इस फिल्म को अमर भूटाला प्रोड्यूस करेंगे।
ब्रिगेडियर की भूमिका में दिखेंगे शाहिद
कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में शाहिद को ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जिन्होंने इस ऑपरेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके लिए उनकी अंतरराष्ट्रीय तौर पर सराहना की गई थी।
इन सितारों ने भी साइन की मोटी डील
बता दें कि शाहिद के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने डिजिटल फिल्मों के लिए मोटी डील साइन की है। हाल ही में खबर आई थी कि ऋतिक रोशन भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ 80 करोड़ रुपये की डील साइन की है। उनके अलावा कार्तिक आर्यन ने भी इरोज नाऊ के साथ हाथ मिलाया है। जिसके लिए वह 75 करोड़ रुपये ले रहे हैं।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही उन्हें फिल्म 'जर्सी' में देखा जाने वाला है। कोरोना वायरस के कारण कुछ समय तक इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई थी। फिलहाल इस पर थोड़ा ही काम बाकी है। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर को भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा खबर है कि गुनीत मोंगा ने भी शाहिद को दक्षिण भारतीय फिल्म 'सूरारी पोट्रू' के हिन्दी रीमेक के लिए अप्रोच किया है।