शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार आए साथ, विशाल भारद्वाज ने संभाली निर्देशन की कमान
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को आखिरी बार कृति सैनन के साथ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पिछले कुछ समय से शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस बीच उनकी नई फिल्म का ऐलान हो गया है।
साजिद नाडियाडवाला हैं फिल्म के निर्माता
शाहिद की एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान विशाल भारद्वाज ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। विशाल ने लिखा, 'मैं एक बार फिर से बेहतरीन निर्माता और प्रिय मित्र साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर काम करने को लेकर रोमांचित हूं। शाहिद और तृप्ति का फिल्म में शामिल होना खुशी की बात है।' फिल्म में शाहिद की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा। फिल्म के शीर्षक का ऐलान होना बाकी है।