शाहिद कपूर बोले- दिल टूटा तो मैं खूब रोया, खुद को बर्बाद करने पर तुला था
शाहिद कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। भले ही उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा हो, लेकिन करीना कपूर के साथ उनके रिश्ते ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों का खुल्लम-खुल्ला इश्क आए दिन बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनता था। हालांकि, करीना और शाहिद का रिश्ता एक बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ, जिसकी चर्चा आज भी होती है। हाल ही में शाहिद ने अपने ब्रेकअप के दौर को याद किया।
सेट पर रोते थे शाहिद
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में शाहिद ने अपने ब्रेकअप को याद किया। उनसे पूछा गया कि क्या कभी वह करियर के कारण अकेले कमरे में रोए हैं तो उनका जवाब था, "मेरे साथ ऐसा तभी हुआ, जब प्यार में मेरा दिल टूटा। यह सचमुच बहुत बुरा था। मेरे मेकअप मैन ने कहा, 'मैंने अभी-अभी आपका मेकअप पूरा किया है। क्या प्लीज आप रोना बंद करेंगे? मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था। मैं खुद को बर्बाद कर रहा था।"
काम के लिए कभी नहीं रोए शाहिद
शाहिद बोले कि वह काम के लिए कभी नहीं रोए। शाहिद से पूछा गया कि ऐसी कौन-सी चीज है, जो पुरुष को बदलनी चाहिए। इस पर वह बोले, "खासकर भारतीय पुरुषों को बहुत कम उम्र से यह सिखाया जाता है कि वो मजबूत रहें और रक्षक बनें। यह आप पर बहुत दबाव डाल सकता है। आपको हर समय हर चीज और हर किसी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। एक पुरुष भी नरम दिल का हो सकता है।"
करीना और शाहिद का अफेयर और ब्रेकअप
करीना और शाहिद की बात करें तो दोनों एक समय रिश्ते में थे। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था। दोनों की मुलाकात साल 2004 में आई 'फिदा' के सेट पर हुई थी। करीना और शाहिद 3 साल तक रिलेशन में रहे थे। हालांकि, फिल्म 'जब वी मेट' के दौरान दोनों अलग हो गए थे। बताया जाता है कि करीना ने सैफ अली खान के लिए शाहिद से दूरी बना ली थी।
शाहिद की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो शाहिद एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म में शाहिद ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखेंगे। एक्शन से लबरेज उनकी यह फिल्म इस साल 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। उनके पास फिल्म 'अश्वत्थामा' भी है, जिसके हीरो पहले विक्की कौशल थे।