शाहिद कपूर काे अपनी पत्नी पर गर्व, बोले- अच्छा किया करियर के बजाय पहले परिवार संभाला
क्या है खबर?
शाहिद कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म देवा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एक बार फिर शाहिद बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय और अंदाज से दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत की जमकर तारीफ की।
आइए जानें क्या बोले अभिनेता।
ख्वाहिश
शाहिद ने बताया क्या चाहती थीं मीरा
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शाहिद ने कहा, "अब मीरा ने कई चीजें करनी शुरू की हैं। उन्होंने पहले एक बहुत मजबूत और बड़ा फैसला लिया था। उन्होंने मन बना लिया था कि वो पहले बच्चे चाहती हैं, उसके बाद अपना करियर बनाएंगी। मुझे लगता है कि इस चीज ने उनके पक्ष में काम किया है। मीरा चाहती थीं कि बच्चे होने के बाद वो अपना करियर आगे बढ़ाएं और उन्होंने ऐसा किया भी।"
बयान
अब अपने करियर पर ध्यान देंगी मीरा
शाहिद बोले "अब हमारे बच्चे बड़े हो गए हैं। मीरा के पास अपना करियर बनाने के लिए समय ही समय है। अब वो खुद को फ्री महसूस करती हैं और वो सभी चीजें कर सकती हैं, जो वो करना चाहती हैं। मुझे मीरा पर गर्व है और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं। मीरा हमेशा से एक दोस्त, पत्नी और मार्गदर्शक के रूप में मेरे साथ खड़ी रही हैं और मेरी बारी है। मैं उनके लिए मौजूद रहना चाहता हूं।"
मूलमंत्र
आखिर कैसे चल सकती है शादी?
शाहिद से जब पूछा गया कि वह परफेक्ट मैरिज किसे मानते हैं, तो वह बोले, 'सबसे पहली बात को शादी में कोई भी परफेक्ट मैरिज जैसा कुछ नहीं होता। नियम नंबर एक..ये एक ऐसा सफर है, जिसमें आपको एक-दूसरे को समझने, सम्मान करने और स्वीकार करने की जरूरत है। अगर मुझे उन चीजों की फिक्र है, जो तुम्हारे लिए मायने रखती हैं और तुम्हें उन बातों की फिक्र है, जो मेरे लिए अहम हैं तो यह एक अच्छी शादी है।
शादी
साल 2015 में की थी शाहिद-मीरा ने शादी
शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी की थी। उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और आज भी रिश्ता मजबूत है। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं।
शाहिद-मीरा ने अपने परिवारवालों की पसंद से शादी की थी।
शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं, वहीं शाहिद 34 साल के थे।
शाहिद और मीरा के 2 बच्चे हैं। उनकी बेटी मीशा जहां 8 साल की हैं, वहीं बेट जैन की उम्र 6 साल है।