शाहिद ने मिलाया मशहूर मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयू से हाथ, कहा- और इंतजार नहीं कर सकता
शाहिद कपूर आजकल फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें एक बार फिर शाहिद ने अपने अभिनय और अंदाज के जरिए दर्शकों से वाहवाही बटोरी। शाहिद ने अब एक नई फिल्म साइन कर ली है। उन्होंने एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए लोकप्रिय मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज और सिद्धार्थ रॉय कपूर से हाथ मिलाए हैं। फिल्म से जुड़ीं और क्या जानकारियां सामने आई हैं, आइए जानते हैं।
बागी पुलिस अधिकारी के किरदार में होंगे शाहिद
जी स्टूडियोज ने टि्वटर पर लिखा, 'इस रोमांच और एक्शन से लबरेज सफर से जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए।' रोशन एंड्रयूज फिल्म के निर्देशन हैं। सिद्धार्थ जी स्टूडियोज के साथ मिलकर यह फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहे शानदार बागी पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार शाहिद निभाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी। यह 2024 में दर्शकों के बीच आएगी।
यहां देखिए जी स्टूडियोज का पोस्ट
फिल्म को लेकर शाहिद ने जताया उत्साह
शाहिद ने कहा, 'एक ही कहानी में एक्शन, थ्रिल, ड्रामा और सस्पेंस सबकुछ मिलना काफी मुश्किल है। मैं सचमुच इसके लिए उत्सुक हूं। जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जिनके साथ मैंने पहले 'हैदर' और 'कमीने' में काम किया है। उन्होंने कहा, रोशन एंड्रयूज एक अनुभवी और शानदार निर्देशक हैं। हमने कई महीने साथ बिताए हैं। मैं यह रोमांचक और मनोरंजक कहानी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'
क्या बोले फिल्म के निर्माता-निर्देशक?
सिद्धार्थ ने फिल्म को लेकर कहा, "हम एक ऐसी फिल्म देंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।" निर्देशक रोशन ने कहा, "मैं इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाला हूं और एक अविश्वसनीय टीम के साथ काम करने को बहुत उत्सुक हूं। एक निर्देशक के रूप में मेरा लक्ष्य दर्शकों को रोमांचित करने वाला एक शानदार सिनेमाई अनुभव देना है। मेरा मानना है कि इस फिल्म में उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जरूरी खूबियां हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
रोशन मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं। वह 'सैल्यूट' से लेकर 'प्रथी पूवनकोझी' जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। रोशन 3 केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार और 2 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 2022 में आई 'सैटर्डे नाइट' थी।
शाहिद की आने वाली फिल्में
शाहिद की फिल्म 'ब्लडी डैडी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी भूमिका शाहिद निभा रहे हैं। यह फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर आएगी। इसके अलावा शाहिद निर्देशक अनीस बाज्मी की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। शाहिद अभिनेत्री कृति सैनन के साथ निर्माता दिनेश विजान की एक फिल्म का हिस्सा हैं, जिसका पोस्टर जारी हो चुका है।