शाहिद कपूर-कृति सैनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का नया गाना 'तुम से' जारी
अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आन वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में शाहिद की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 'लाल पीली अखियां' और 'अखियां गुलाब' के बाद अब फिल्म का तीसरा गाना 'तुम से' रिलीज हो गया है। शाहिद और कृति एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
इन गायकों ने दी अपनी आवाज
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के तीसरे गाने 'तुम से' को सचिन-जिगर, राघव चैतन्य और वरुण जैन ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल इंद्रनील ने लिखे हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने मिलकर किया है। धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 18 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद फिल्म में रोबोट बनीं कृति के प्यार में डूबे नजर आए।