
शाहिद के साथ दोबारा पारी खेलेंगे भंसाली, अभिनेता के कंधों पर होगा फिल्म का दारोमदार
क्या है खबर?
शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। संजय लीला भंसाली उन्हीं में शुमार हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म 'पद्मावत' में साथ काम किया था और उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
अब एक बार फिर शाहिद, भंसाली की फिल्म में दिखाई देंगे, लेकिन इस बार लीड रोल में। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
बातचीत
पिछले 2 महीने से फिल्म पर चर्चा कर रहे थे भंसाली और शाहिद
पिंकविला के मुताबिक, शाहिद और भंसाली एक बड़ी मसाला और मनोरंजक फिल्म के लिए साथ आए हैं। पिछले 2 महीने से वे इस पर विचार-विमर्श कर रहे थे।
भंसाली फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट दोनों के लिए ही बेहद खास है।
भंसाली के लेखकों की टीम ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। भंसाली पिछले कुछ महीनों से सक्रिय रूप से फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
शूटिंग
जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली छमाही में शुरू होगी। इस बीच शाहिद, रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कोई शक' की शूटिंग पूरी करेंगे।
वह फिल्म के लिए भंसाली की पहली पसंद हैं, वहीं शाहिद ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। 'पद्मावत' के बाद दोनों फिर साथ काम करने को उत्साहित हैं।
भंसाली इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक को अपनी इस फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपना चाहते हैं।
जल्द ही इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'पद्मावत' में शाहिद, राजा रतन सिंह के किरदार में खूब जंचे थे। फिल्म में उन्होंने राजपूतों की शान को बखूबी दर्शाया था। 4 फिल्मफेयर और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार नाम कर चुकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम बटोरी थी।
आगामी फिल्में
शाहिद की आने वाली दूसरी फिल्में
पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आए शाहिद जल्द ही निर्माता दिनेश विजान की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है।
शाहिद को फिल्म 'कोई शक' में देखा जाएगा, जिसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर जी स्टूडियोज के साथ मिलकर कर रहे हैं।
इसकी कहानी एक पुलिस अफसर क इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार फिल्म में शाहिद निभाने वाले हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े उनकी जोड़ीदार होंगी।
वेब सीरीज
हीरा मंडी के काम में व्यस्त हैं भंसाली
भंसाली पिछले कुछ समय से अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों वह इसी के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुटे हैं। उनकी यह सीरीज काफी बड़े स्तर पर बनी है और भंसाली की फिल्मों की तरह उनकी इस सीरीज में भी भव्यता के दर्शन होने वाले हैं।
निर्देशक फिल्म 'बैजू बावरा' की भी तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग वह अगले साल रणवीर सिंह के साथ शुरू करने वाले हैं।