शाहिद की 'जर्सी' की रिलीज डेट फिर बदली, जानिए अब कब आएगी फिल्म
एक तरफ दर्शक शाहिद कपूर की क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'जर्सी' को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ फिल्म की रिलीज डेट बार-बार आगे बढ़ाई जा रही है। फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब एक बार फिर इसकी रिलीज टल गई है। सुनने में आ रहा है कि पैन इंडिया फिल्म 'K.G.F: चैप्टर 2' से टकराव ना हो, इसलिए शाहिद ने मैदान खाली किया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
22 अप्रैल को पर्दे पर आएगी 'जर्सी'
'जर्सी' अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है, जिसके बाद फैंस निराश हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 'जर्सी' को एक हफ्ते के लिए और टाल दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि निर्माताओं ने रातों-रात यह फैसला लिया है। मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी सोशल मीडिया पर 'जर्सी' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
'बीस्ट' और 'K.G.F: चैप्टर 2' से टल गई 'जर्सी' की टक्कर
13 अप्रैल को साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'K.G.F: चैप्टर 2' के साथ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। शाहिद भी अगर 'जर्सी' के साथ इसी दिन दर्शकों के बीच आते तो उनकी फिल्म की टक्कर दो दिग्गज सितारों की बड़ी फिल्मों से होती। इस महाटकराव से बचने के लिए ही निर्माताओं ने 'जर्सी' की रिलीज आगे बढ़ाई है।
फिल्म में शाहिद के साथ दिखेंगी मृणाल ठाकुर
तस्वीर-'जर्सी' इसी नाम से बनी सुपरहिट तेलुगुु फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म के निर्देशक गौतम टिन्नानूरी हैं। इसमें शाहिद एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं, जो लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करता है। मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी इसका हिस्सा हैं। 'जर्सी' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कोरोना के चलते पहले ही इस फिल्म की रिलीज चार बाल टल चुकी है। अब पांचवी बार इसकी रिलीज को टाला गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि 'जर्सी' शाहिद की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म नहीं है। इससे पहले वह क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' में नजर आए थे। 2009 में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ देखे गए थे।
ये हैं शाहिद की आने वालीं दूसरी फिल्में
शाहिद एक्शन फिल्म 'बुल' में काम कर रहे हैं। वह सुजॉय घोष की एक फिल्म और नेटफ्लिक्स की ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित एक फिल्म में भी नजर आएंगे। शाहिद मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी के एक उपन्यास पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं। वह निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली पौराणिक फिल्म 'कर्ण' और अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। राज और डीके की वेब सीरीज भी शाहिद के खाते से जुड़ी है।