साजिद नाडियावाला की फिल्म की तैयारी में जुटे शाहिद कपूर, सेट से पहली तस्वीर आई सामने
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से शाहिद कपूर फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोशन एंड्रयूज ने संभाली है। यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'देवा' की रिलीज से पहले अब शाहिद अपनी अगली फिल्म की तैयार में जुट गए हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
अब साजिद और विशाल की अगली फिल्म के सेट से शाहिद की तस्वीर सामने आ गई है।
तस्वीर
तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करेंगे शाहिद
शाहिद ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वह समुद्र किनारे बाथरोब में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। इसके अलावा नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।
शाहिद और तृप्ति की यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
A sneak-peek into a spectacular journey that begins today! 🎬✨ Stay tuned as the magic unfolds.
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) January 6, 2025
Straight from the Mahurat shoot! ♥️ #SajidNadiadwala presents a @VishalBhardwaj film
Film releasing on 5th December 2025 🎬 @shahidkapoor @tripti_dimri23 @nanagpatekar… pic.twitter.com/RoNghzpEUg