शाहिद कपूर ने महिला प्रशंसक के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिखा।
अब शाहिद का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शाहिद को अपनी एक महिला प्रशंसक से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला प्रशंसक मुस्कुराती हुई शरमा रही है।
वीडियो
शाहिद की तारीफ कर रहे लोग
शाहिद ने अपने इस व्यवहार से एक बार फिर दिल जीत लिया। प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक ने लिखा, 'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे भाई।' एक अन्य ने लिखा, 'सब कलाकारों को अपने प्रशंसकों से ऐसे ही मिलना चाहिए।'
'देवा' की बात करें तो यह फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रोशन एंड्रयूज ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sasha Down to earth with his fans …
— Shahid Kapoor FC (@shahidkapoorFC) January 6, 2025
Much love ❤️
Deva teaser lunch 😍 Last night pic.twitter.com/YcKKvcQxdJ