
गैरकानूनी इमिग्रेशन पर आधारित होगी शाहरुख अभिनीत राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म
क्या है खबर?
शाहरुख खान उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। यही वजह है कि इस सुपरस्टार की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
वह काफी समय से निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म की कहानी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
खबरों की मानें तो शाहरुख की यह फिल्म गैरकानूनी इमिग्रेशन पर आधारित होगी।
रिपोर्ट
डंकी फ्लाइट पर केंद्रित होगी यह फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख अभिनीत राजकुमार की अगली फिल्म गैरकानूनी इमिग्रेशन के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित होगी। अभी इस फिल्म का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म डंकी फ्लाइट पर केंद्रित होगी। जब आप किसी देश की सीमा में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करते हैं, तो उसे डंकी फ्लाइट कहा जाता है।
पंजाब में यह शब्द काफी प्रचलित है। यह फिल्म भी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
जानकारी
पंजाबी शख्स के इर्दगिर्द होगी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार इस फिल्म में भावनात्मक और हल्के-फुल्के लम्हों को समाहित करेंगे। यह एक ऐसे पंजाबी शख्स की कहानी होगी, जो कनाडा में बसना चाहता है।
फिल्म में उस शख्स की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखाया जाएगा।
फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे ट्रैवल एजेंसियां विदेशों में बेहतर जीवन की तलाश कर रहे युवाओं को लुभाने के लिए अपने जाल में फंसाती हैं। पंजाब जैसे राज्य में यह समस्या अधिक जटिल है।
फीमेल लीड
शाहरुख के साथ फीमेल लीड रोल में दिखेंगी तापसी- रिपोर्ट
सूत्र का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग मई, 2022 में शुरू हो सकती है। खबरों की मानें तो फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी उन्होंने यह फिल्म साइन नहीं की है।
हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट को भी तैयार कर लिया गया है। राजकुमार और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लों ने फिल्म की पटकथा तैयार की है।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है।
अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं।