बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई जारी, 29वें दिन कुछ ऐसा रहा हाल
राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 29 दिन बीत चुके हैं और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। इसमें अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद 'डंकी' कामकाजी दिनों में ठीक-ठाक कारोबार कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
चौथे सप्ताह 'डंकी' ने तोड़ा दम
'डंकी' की रिलीज के 29वें की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे गुरुवार 25 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225.67 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी किंग खान की फिल्म 'डंकी' को काफी प्यार मिल रहा है। यह फिल्म अब तक 460.70 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं।
क्या है 'डंकी' की कहानी?
'डंकी' की कहानी पंजाब के कुछ युवाओं की हैं, जो अपनी-अपनी जरूरतों के लिए लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए वहां पहुंचना इतना आसान नहीं। अब शाहरुख कैसे उनकी मदद करते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में देश और अपनों के प्रति अटूट प्यार दिखाया गया है। 'डंकी' में विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का मुकाबला 'सालार', गुंटूर करम', 'कैप्टन मिलर', 'हनुमान' और 'मेरी क्रिसमस' से हो रहा है।