Page Loader
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में दिखेंगे शाहरुख खान, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग 
'टाइगर 3' में होगा शाहरुख खान का दमदार एक्शन

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में दिखेंगे शाहरुख खान, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग 

Jan 27, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के अलावा सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आए। ऐसे में अब दर्शकों को इंताजर है कि दोबारा सलमान और शाहरुख की जोड़ी बड़े पर्दे पर कब दिखेगी। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब सलमान की एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में 'टाइगर' में शाहरुख कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे।

सलमान

शाहरुख फरवरी या मार्च में करेंगे शूटिंग शूरू

एक सूत्र ने बताया, "शाहरुख फरवरी या मार्च में सलमान के साथ अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे।" 'टाइगर 3' में एक्शन सीक्वेंस के लिए शाहरुख के लिए खास विग बनाई गई है। शाहरुख और सलमान करीब छह महीने से 'टाइगर 3' के सीक्वेंस के लिए तारीख तय कर रहे हैं। हालांकि, दोनों कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। जहां सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं शाहरुख जल्द 'जवान' की शूटिंग करेंगे।