अब पत्रकार बनने जा रहे हैं शाहरुख खान, आर माधवन की इस फिल्म में आएंगे नजर!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को पिछली बार 2018 में आई आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म की असफलता के बाद वह अब तक किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं।
फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब शाहरुख को लेकर कहा जा रहा है कि वह आर माधवन के साथ नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स
पत्रकार की किरदार में दिखेंगे शाहरुख
दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख अब जल्द ही आर माधवन की फिल्म 'रॉकेटरी' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में शाहरुख का किरदार छोटा सा ही होगा। किंग खान को इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा, जो साइंटिस नांबी का इंटरव्यू लेते हैं और उन्हीं के साथ कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है।
कैमियो
इस फिल्म में भी कैमियो रोल में दिखेंगे शाहरुख
बता दें कि शाहरुख इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसकी शूटिंग पहले ही खत्म कर चुके हैं।
इसके अलावा किंग खान को अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा जाएगा।
इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में दिखेंगे। जबकि इस फिल्म में भी शाहरुख कैमियो करते ही दिखेंगे। फिल्म में उन्हें एक साइंटिस के किरदार में देखा जाएगा।
जानकारी
अगले साल तक रिलीज हो सकती हैं दोनों फिल्में
रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल शाहरुख की इन दोनों ही फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्में अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख
शाहरुख को लेकर पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही हैं कि 'जीरो' की असफलता के बाद वह अपनी फिल्मों को चयन बहुत सोच-विचारने के बाद ही कर रहे हैं।
खबर है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी से उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। इसके अलावा वह तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली और मलयालम फिल्म डायरेक्टर आशिक अबू की भी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
हालांकि, इन फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।